बेगुसराय : बिशनपुर दुर्गा मंदिर में हुई लाखिन कि जेवरातों की चोरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

बेगुसराय : बिशनपुर दुर्गा मंदिर में हुई लाखिन कि जेवरातों की चोरी

चोर लुटेरों की न कोई जात ना कोई धर्म शायद 
loot-in-bishanpur-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  बढ़ती हुई ठंढ से बढ़ी नगर और गांवों में भी चोरी की घटनायें।बात बीते बुधवार की रात की है।रोजाना की तरह माँ दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित विजय मिश्रा पूजा आरती के बाद बाहर गेट में ताला लगाकर अपने घर चले गए। सुबह जब नित्य की तरह झाड़ू पोछा करने आए तो ताला टूटा हुआ पाये पहले तो उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि ये सब सच है या सपना मगर जब उनकी तंद्रा टूटी तो वे काफी विस्मित हुए और लोगों को आवाज देकर बुलाया और फिर सीधे मंदिर का मुयायना करने लगे तबतक और भी आस पड़ोस के लोगों की भीड़ भी जमा हो गया,सबों को आश्चर्य हुआ कि ये कैसे हो गया।बताया जाता है कि माँ वैष्णो देवी की प्रतिमाओं पर चढ़ने बालीऔर चढ़ी हुई रुपये लाखों के गहने जो कि सोने के थे सभी चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई।चोरों ने छाए घने कोहरे का फायदा बखूबी उठाने में कामायाबी रहा।इस बावत लोगों का कहना है कि पुलिस रात्रि में ठीक से गश्ती नही करती है इसीलिये यह चोरी हुई।मगर ये बाद एक हद तक सच है पूरी तरह से नहीं,क्योंकि पुलिस किसी भी स्थान को पकड़ कर तो रह नहीं सकताई उसका काम है गश्ती लगाना तो वी आएगी और जाएगी इस आने जाने के क्रम में जो कुछ भी होगा उसका जिम्मेवार कएउँ हिगा,ये सोचनेबाली बात है।कहने का तातपर्य यह कि पुलिस कहाँ कहाँ तैनात रहेगी और कितने समयों तक रहेगी, क्या पूरी रात एक ही जगहों पर पहरा देती रहेगी। पुलिस है या पहरेदार? यह क्षेत्र नगर थाना बेगूसराय में पड़ता है,घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की जाँच अत्याधिक आधुनिक तरीके से होगी,त्रिलोकी कुमार मिश्रा ने जाँच पड़ताल में जुट गए हैं उनके मुताविक शीघ्र मामले का उद्भेदन कर अपराधी को सलाखों के पीछे करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।ये वाक्य नगर थानाध्यक्ष त्रिलोकी कुमार मिश्र ने कहा।

कोई टिप्पणी नहीं: