मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) बिहार क्रिकेट एसोसिएशन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला क्रिकेट लीग मैं आज दो जगहों पर मैच खेला गया पहला मैच पंडोल हाई स्कूल के मैदान पर टाउन क्रिकेट क्लब रेड बनाम फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब उमगांव के बीच हुआ जिसमें फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 37.5 ओवरों में 165 रन बनाकर आउट हो गई , रमेश कुमार ने 35 अमन जाने 25 नरेश कुमार सैनी 26 का योगदान दिया अभिषेक ने 5 और प्रदीप नागार्जुन ने दो और सोनू हिमांशु ने दो विकेट चटकाए जवाब मे खेलते हुए टाउन क्रिकेट क्लब की टीम 34.4 ओवरों में 154 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 11 रन से मैच हार गई सरोज ने 47 रन बनाएं लोबो पासवान ने तीन संजीव कर्न ने दो और नरेश सैनी ने दो विकेट लिए । मैन ऑफ द मैच लोबो पासवान को दिया गया है। मैच में निर्णायक की भूमिका राज्यस्तरीय अंपायर अमित कुमार पांडे एवम् काड़ी पांडे ने किया । दूसरा मैच झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम डायमंड क्रिकेट क्लब रेट के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब की टीम ने मयंक के दमदार बल्लेबाजी 93 रन की बदौलत 222 रन 35 पॉइंट 3 ओवर में बनाए, पुणे पुष्कर ने प्रणय पुष्कर ने 27 रनों का योगदान दिया प्रभात झा ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए आयुष ने तीन केशव मिश्रा ने दो विकेट लिए जवाब में खेलने उतरी डायमंड क्रिकेट क्लब की टीम ने 24.1 ओवरों में सभी विकेट खोकर 101 रन बना पाई शुभम कुमार ने 36 नकुल कुमार ने 33 का योगदान दिया मयंक ने गेंदबाजी में भी चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच अपने नाम सुरक्षित किया मैच में निर्णायक की भूमिका सुरेंद्र नारायण सिंह और अमित कुमार ने निभाई कल का मैच झंझारपुर के ललित कर्पूरी स्टेडियम में एनसीए मधुबनी बनाम एनपीसीसी नारायण पट्टी के बीच होगा और पंडोल हाई स्कूल के मैदान में वाई एस सी बिस्फी बनाम टाउन क्लब मधुबनी के बीच होगा मैं चौका सीधा लाइव स्कोरिंग मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के वेबसाइट पर इस लिंक में देखा जा सकता है
सोमवार, 3 दिसंबर 2018

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब, टाउन क्रिकेट क्लब ब्लू जीता
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
Newer Article
मधुबनी : बस स्टैंड बदलने को लेकर मार्ग के लिये संगठन की बैठक
Older Article
अपने शहादत से खुदी राम बोस ने देश के नौजवानों में क्रांति की लहर पैदा की : शाहीन
मधुबनी : चापाकल मरम्मती दल को जिलाधिकारी ने वाहन सहित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक, जमीन कागजातों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश।
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025मधुबनी : आवास योजना के लाभुकों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान करने का दिया निर्देश
आर्यावर्त डेस्कMar 10, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें