पहला सेमीफाइनल मैच टी सी सी ब्लू सुर टी सी सी मधुबनी के बीच खेल जा रहा है।
शेखर ने शानदार 176 रन बना जिले के सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड
मधुबनी जिला के कलुआहि क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में विहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ लीग का पहला दो दिवस्ये सेमीफाइनल मैच में टी सी सी मधुबनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कप्तान सेखर ने लिया। पारी की आरम्भ रितिक राजेश और अंकुश राज ने किया । एक समय टी सी सी का 5 विकेट 17 वे ओवर में मात्र 79 रन पर गिर गया था जिसमे सूरज 26 और रितिक राजेश ने 24 रनो का योगदान दिया था।उसके बाद कप्तन सेखर और आदर्स ने शानदार 212 रनों की शानदार जोड़ी निभायी जहाँ 291 वे पे आदर्श 89 रन बनाकर आउट हो गये। शेखर ने शानदार 176 रन बनाया और जिला लीग के अब तक कर उच्चत्तम रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये।प्रेमप्रियंक ने नवाद 61 रन बनाया।टी सी सी मधुबनी ने 412 रन और 08 विकेट पे पारी घोषित कर दी।गेंदबाजी वाजी में गौतम सिंह ने 103 रन देकर 02 विकेट,आयुष आनंद 81 रन 04 विकेट और एडम राज 09 रन 01 विकेट लीया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टी सी सी ब्लू की टीम की ओर से विजय ने पारी की अराम्भ किया।खेल समाप्ती तक ब्लू टीम विना विकेट खोये 31 रन बना लिया था । मयंक 24 और विजय 05 रन नवाद पर खेल रहें है।अंपायर रविन्द्र कुमार सिंह और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल मैथिली में मुन्ना भारती और हिन्दी रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग वसंत विहारी द्वारा किया गया।मौके पर सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी, शिक्षक कलाधर झा,समिति सूर्यमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें