मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल शुरू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

मधुबनी : जिला क्रिकेट लीग का सेमीफाइनल शुरू

पहला सेमीफाइनल मैच टी सी सी ब्लू सुर टी सी सी मधुबनी के बीच खेल जा रहा है।   
 शेखर ने शानदार 176 रन बना जिले के सर्वोच्च स्कोर का रिकार्ड 
madhubani-leage-semifinal-startsमधुबनी जिला के कलुआहि क्षेत्र अंतर्गत मधेपुर पंचायत के बेलाही गांव के उच्च विद्यालय मैदान में विहार क्रिकेट संघ से सम्बध मधुबनी जिला क्रिकेट  संघ लीग का पहला दो  दिवस्ये सेमीफाइनल मैच में टी सी सी मधुबनी  ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय कप्तान सेखर ने लिया।  पारी की आरम्भ रितिक राजेश और अंकुश राज ने किया  । एक समय टी सी सी का 5 विकेट 17 वे ओवर में मात्र  79 रन पर गिर गया था जिसमे सूरज 26 और रितिक राजेश ने 24 रनो का योगदान दिया था।उसके बाद कप्तन सेखर और आदर्स ने शानदार 212 रनों की शानदार जोड़ी निभायी जहाँ 291 वे पे आदर्श 89 रन बनाकर आउट हो गये। शेखर ने शानदार 176 रन बनाया और जिला लीग के अब तक कर उच्चत्तम रन बनाने वाले  बल्लेबाज बन गये।प्रेमप्रियंक ने नवाद 61  रन बनाया।टी सी सी मधुबनी ने 412 रन और 08 विकेट पे पारी घोषित कर दी।गेंदबाजी वाजी में गौतम सिंह ने 103  रन देकर 02 विकेट,आयुष आनंद 81  रन 04 विकेट और एडम राज 09  रन 01  विकेट लीया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी टी सी सी ब्लू की टीम की ओर से  विजय ने पारी की अराम्भ किया।खेल समाप्ती तक ब्लू टीम विना विकेट खोये 31 रन बना लिया था । मयंक 24 और विजय 05 रन नवाद पर खेल रहें है।अंपायर रविन्द्र कुमार सिंह और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखों देखा हाल मैथिली में मुन्ना भारती और हिन्दी  रामानंद तिवारी और पंकज झा,अंग्रेजी में संतोष झा  सुना रहे थे। ऑन लाईन स्कोरिंग वसंत विहारी द्वारा किया गया।मौके पर सचिब कालीचरन,कन्वेनर नवीन गुप्ता,चुनु जी,  शिक्षक कलाधर झा,समिति सूर्यमोहन झा , राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा,सहयोगी के साथ शैकरों कि संख्या में दर्शक उपस्थिति थे।

कोई टिप्पणी नहीं: