मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) मधुबनी के खजौली में रसीदपुर के वली अहमद ने लूटपाट व मारपीट करने को लेकर ऍफ़ आई आर दर्ज कराया है. ऍफ़ आई आर के मुताबिक़ तीन नवम्बर को उनके किरण दूकान पर हैदर शाह, फ़िरोज़ शाह, नेजाम शाह, नाजिम शाह, मोकिम शाह, शौकत शाह, परवेज़ अहमद, नीम शाह, लाल शाह, फैज़ल अहमद, तनवीर अहमद, आलम शाह सहित 20 लोगों ने दूकान में घुसकर मारपीट करने लगे. सभी के हाथ में फरसा लाठी और लौहे का रॉड सहित एनी घातक हथियार था. वे लोग मारपीट करते हुए लूट मचाने लगे. हम लोगों को बचाने आये मोहम्मद गुड्डू को भी हैदर शाह ने फरसा से मार घायल कर दिया. बचाने आये सभी के साथ ये लोग मारपीट करते हुए इनलोगों ने घर और दूकान से पांच लाख की लूट कर ली. जब ग्रामीण कि संख्या बढ़ने लगी तो ये भाग खड़े हुए जिसकी जानकारी पुलिस थाना को तत्काल दी गई. सभी घायलों का इलाज़ सदर अस्पताल मधुबनी में चल रहा है.
सोमवार, 3 दिसंबर 2018

मधुबनी : मारपीट कर घर से पांच लाख की लूट, प्राथमिकी दर्ज
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें