नयी दिल्ली 18 दिसंबर, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) का सदस्य बनने का आमंत्रण दिया है। इस गठबंधन के जरिए भारत ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने का नेतृत्व किया है। भारत की यात्रा पर आये मालदीव के राष्ट्रपति का यहांं राष्ट्रपति भवन में स्वागत करते हुए श्री कोविंद ने कहा कि भारत विशेष रूप से मालदीव और अन्य छोटे द्वीप देशों पर जलवायु परिवर्तन के असर को लेकर तहेदिल से चिंतित है क्योंकि इन देशों पर जलवायु परिवर्तन का खतरा सबसे ज्यादा मंडरा रहा हैं। मालदीव के राष्ट्रपति के सम्मान में श्री कोविंद ने सोमवार की रात राष्ट्रपति भवन में एक भोज का आयोजन किया और इसी अवसर पर वह लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत खुद को ‘गौरवान्वित’ महसूस करता है क्योंकि श्री सोलिह ने अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को चुना और वह भी, पदभार ग्रहण करने एक महीने के भीतर। राष्ट्रपति ने कहा, “यह हमारे करीबी संबंधों और विशेष दोस्ती की ओर भी इशारा करता है।” उन्होंने कहा कि भारत ने मालदीव के साथ अपने रिश्ते को सर्वोच्च महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि मालदीव हमेशा अपनी प्रगति में दृढ़ भागीदार के रूप में भारत पर भरोसा कर सकता है। उन्होंने कहा, “चूंकि मालदीव सरकार ने अपनी जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने की अपनी यात्रा शुरू कर दी है, इसलिए भारत एक लोकतांत्रिक, स्थिर, समृद्ध और शांतिपूर्ण मालदीव देखना चाहता है।” उन्होंने मालदीव को ‘सच्चे दोस्त’ की तरह हर संभव समर्थन देने का भी आश्वासन दिया।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

मालदीव से आईएसए सदस्य बनने का आग्रह : कोविंद
Tags
# देश
Share This
Newer Article
बंगाल में फेथाई से जनजीवन प्रभावित, दार्जलिंग में 100 पर्यटक फंसे
Older Article
बिहार : आरा में क्रांति पार्क का हुआ लोकार्पण, माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य ने किया लोकार्पण.
विचार : एआई और महिला सशक्तिकरण: डिजिटल युग में समानता की ओर बढ़ते कदम
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025प्रधानमंत्री का मॉरीशस की राष्ट्रपति की पत्नी को उपहार: सादेली बॉक्स में बनारसी साड़ी
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025दरभंगा : कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के छात्रों ने शंकरा ग्लोबल हैकाथॉन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें