मधुबनी : बस स्टैंड बदलने को लेकर मार्ग के लिये संगठन की बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

मधुबनी : बस स्टैंड बदलने को लेकर मार्ग के लिये संगठन की बैठक

meeting-for-new-bus-stand
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 3/12/18 को निजी बस पड़ाव में बैठक  का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संघ के सचिव चंद्रमोहन कुमार सिंह ने किया  बैठक में मुख्य रूप से आज के समाचार पत्र के माध्यम से खबर मिली कि आगामी 15 दिसम्बर से निजी बसों का संचालन पुलिस लाइन से करने की निर्णय कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद मधुबनी के द्वारा लिया गया है।इस बात पर संघ के अध्यक्ष मुन्ना ठाकुर ने कार्यपालक पदाधिकारी महोदय जी से मिलने गए परंतु मुलाकात नही हो सकी उन्होंने कहा कि अगर पुलिस लाइन से बसों का परिचालन होता है तो बेनीपट्टी, बासोपट्टी, लौकहा रूट पर चलने वाली बसों को किधर से  निकाला जाएगा इस को पहले  ध्यान में रखना होगा अगर बसों को bay pass निकालने की व्यवस्था होती है तो उस रास्ते में चकदह गाँव है जो ग्रामीण क्षेत्र है और उस रास्ते में एक कॉलेज भी पड़ता है जहाँ हमेशा व्यस्तता होती है , उस रास्ते में दो दो रेल की गुमटी पड़ती हैं जिसके बंद होने पर बसों की समय fail होने की स्थिति बनी रहेगी इस कारण प्रतिदिन यात्रियों को भाड़ी परेशानी होगी। उस रास्ते में जर्जर सड़क के साथ साथ दोनों तरफ गड्ढेनुमा डबरा है ऊपर से बिजली की तार  जो नीचे नीचे गुजरती है ऐसी परिस्थितियों में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुनिश्चित करें कि हम वाहन स्वामी किस तरह बसों का परिचालन करें। बैठक में सभी बस मालिकों ने भाग लिया इनके नाम श्री बिधान चंद्र राय, विवेक कुमार, दिनेश ठाकुर, उज्जवल कुमार ,चुनु दुबे,एवं अन्य सभी लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: