मधुबनी : प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

मधुबनी : प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बैठक का आयोजन

meeting-for-plastic-ban
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19, दिसंबर: जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जिले में सभी तरह के प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी,श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,जयनगर, कार्यपालक पदाधिकारी,नगर परिषद,मधुबनी, श्री जटाषंकर झा, कार्यपालक पदाधिकारी,जयनगर, श्री इंद्र कुमार मंडल समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग से पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर पर विचार करते हुए पर्यावरण,वन एवं जलवायु परिवत्र्तन विभाग,बिहार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में प्लास्टिक कैरी बैग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया गया है। जिसके आलोक में बिहार नगरपालिका प्लास्टिक अपषिष्ट प्रबंधन उपविधि-2018 का गठन किया गया है। बिहार नगरपालिका अधिनियम,2007 की धारा-421 एवं 422 के अंतर्गत बनाये गये उपविधि के तहत जब्ती,जुर्माना,अपराधषमन इत्यादि की कार्रवाई नगर निकायों के द्वारा किया जाना है। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा एवं माॅनिटरिंग समिति का गठन करने का निदेष दिया गया। साथ ही नगर निकाय स्तर पर सिटी स्क्वाड/टास्क फोर्स का गठन सुनिष्चित करने का भी निदेष दिया गया। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर मधुबनी को धावा दल का निगरानी एवं प्रभावी रूप से क्रियान्व्यन को लेकर निदेष दिया गया। साथ ही नगर परिषद के धावा दल को पुलिस बल उपलब्ध कराने का भी निदेष दिया गया। साथ ही नगर पंचायत स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी के माॅनिटरिंग में थानाध्यक्ष एवं अंचल अधिकारी को धावा दल को प्रभावी बनाने में सहयोग प्रदान करने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोगकत्र्ता से पहली बार पकड़े जाने पर 100रू0 की राषि बसूल की जायेगी। साथ ही बड़े व्यवसायियों से 5,000 रू0 की राषि बसूल की जायेगी। थाना प्लास्टिक बैन को प्रभावी बनाने को लेकर इसकी नगर थाना,मधुबनी में सूचना केन्द्र की स्थापना की जायेगी। जहां कोई भी व्यक्ति प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोगकत्र्ता/भंडारणकत्र्ता की सूचना दे सकते है। और उनकी सूचना को गुप्त रखी जायेगी। साथ ही उपयोगकत्र्ता/भंडारणकत्र्ता पर कार्रवाई की जायेगी। जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाये जाने संबंधी लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी को स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाले जाने का निदेष दिया गया। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निदेष दिया कि प्लास्टिक थैली पर लगे प्रतिबंध से संबंधित पहलुओं के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से इसकी सूचना सभी आम लोगों को दी जाये। नगर परिषद/नगर पंचायत क्षेत्र में लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों कों जागरूक करने का निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: