दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) आज ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर 2018-20 की परीक्षा जो जनवरी 2019 में आयोजित होने वाली है ,के संचालन पर एक बैठक हुई जिसमें सी॰बी॰सी॰एस॰ रेगुलेशन के आधार पर परीक्षा आयोजित किये जाने पर विचार हुआ।बैठक में सर्वसम्मति निर्णय हुआ कि राजभवन से अनुमोदित रेगुलेशन का अक्षरस: पालन किया जाय। सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय हुआ कि सभी प्रायोगिक विषयों के चतुर्थ पत्र (प्रायोगिक) में तीस अंक का सी॰आई॰ए॰ एवं सत्तर अंक का ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा होगी । ऐसा पाया गया कि कुछ प्रायोगिक विषयों में पचास -पचास अंकों का सी॰आई॰ए॰ एवं ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा का पांठ्यक्रम है। एकरूपता को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया।ए॰ई॰सी॰सी॰ -1 की ईण्ड सेमेस्टर परीक्षा जो पचास अंकों की होगी तथा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित किये जायेंगें , के प्रशन प्रारूप पर विचार हुआ । उसमें खण्ड-ए में दो- दो अंकों के सात वस्तुनिष्ठ प्रश्न , खण्ड-बी में पॉच -पॉंच अंकों के पॉच प्रशन पूछे जायेंगे जिसमें छात्रों को तीन प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।साथ ही खण्ड-सी में सात- सात अंकों के पॉंच प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमें छात्रों को तीन प्रश्नों के उत्तर देने होंगे । प्रश्न हिन्दी एवं अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगे । ज्ञातब्य हो कि यह पत्र सभी संकायों के सभी विषयों के छात्रों के लिये अनिवार्य हैं तथा छात्रों को इसमें पैतालिस प्रतिशत उत्तीर्णांक प्राप्त करना आवश्यक होगा ।छात्रों की संख्या को देखते हुए निर्णय हुआ कि विज्ञान एवं बाणिज्य संकाय के छात्रों हेतु एक सेट तथा सामाजिक विज्ञान, मानविकी तथा संगीत एवं कला संकाय के छात्रों हेतु दुसरा सेट प्रश्न पत्र होंगें । रेगुलेसन के अनुसार परीक्षा फार्म वही छात्र / छात्रायें भर सकेंगें जिनकी पचहत्तर प्रतिंशत उपस्थिति हों तथा वे सभी सी॰आई॰ए॰ में उत्तीर्ण हुए हों । विभागाध्यक्षों एवं स्नातकोत्तर अध्यापन वाले महाविद्यालयों के प्राचार्य परीक्षा पत्र अग्रसारित करने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लेंगें ।बैठक में सामाजिक विज्ञान संकायाध्य़क्ष प्रो॰ अनिल कुमार झा, बाणिज्य संकायाध्यक्ष प्रो॰ अजीत कुमार सिंह , मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो॰ मनोज कुमार झा , विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो॰ कल्याणी पाण्डेय,छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो॰ भोला चौरसिया, विकास पदाधिकारी डा॰ के॰ के॰ साहु , परी़क्षा नियंत्रक डा॰ अशोक मेहता , स्नातकोत्तर हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो॰चन्द्रभानु प्रसाद सिंह , रसायन शास्त्र विभाग के प्राचार्य प्रो॰ रतन कुमार चौधरी उपस्थित थे ।
सोमवार, 17 दिसंबर 2018
दरभंगा : LNMU में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर परीक्षा संचालन पर एक बैठक
Tags
# दरभंगा
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें