पटना,18 दिसम्बर। अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक सम्मेलन दिल्ली में होने जा रहा है।बीजेपी व केंद्रीय नेताओं पर गहरी छाप छोड़ने का प्रयास है।इसको लेकर आज बिहार भाजपा कार्यालय में राष्ट्रीय अल्पसंख्यक मोर्चा और प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के नेताओं का जमघट रहा। बता दें कि 2019 में बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा का राष्ट्रीय सम्मेलन (दिल्ली) में 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने वाला है। इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देश के सभी अल्पसंख्यकों की सक्रिय भागीदारी व मौजूदगी सर्वाधिक करने को लेकर बैठक की और जोरदार ढंग से चर्चा भी की गयी। इस महत्वपूर्ण बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष रशीद अंसारी,राष्ट्रीय महामंत्री एसएम अकरम समेत बंगाल, बिहार, झारखंड, उडीसा,उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने भाग लिए। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल अहमद कादरी,प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह आदि प्रदेश पदाधिकारियों के साथ पश्चिम चम्पारण जिलाध्यक्ष रवि माइकल भी थे। बताते चले कि जब से राजन क्लेमेंट साह उर्फ नेताजी बीजेपी का दामन पकड़े हैं तब से ईसाई समुदाय का खौफ बीजेपी पर से गायब होने लगा है।
बुधवार, 19 दिसंबर 2018
बिहार : अगले साल राष्ट्रीय स्तर पर अल्पसंख्यक सम्मेलन दिल्ली में 31 जनवरी से
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें