मुंबई, 18 दिसंबर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8416 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली ठाणे-भिवंडी-कल्याण मेट्रो रेल लाइन पांच और 6607 करोड़ रुपये की लागत की दहिसर-मीरारोड-भयंदर मेट्रो लाइन का मंगलवार को शिलान्यास किया। इसके अलावा श्री माेदी ने हाउसिंग योजना का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 89771 घर बनाये जायेंगे। श्री मोदी ने कहा कि वर्ष 2022-24 के बीच मुंबई और मुंबई के आसपास के नागरिकों को 275 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन की सुविधा मिलेगी। श्री मोदी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में उनकी सरकार ने 1़ 25 करोड़ घर गरीबों के लिए बनवाये जबकि पिछली सरकार ने इसी अवधि में सिर्फ 25 लाख घर बनाये थे। उन्होंने आवास योजना का जिक्र करते हुए कांग्रेस की आलोचना की आैर कहा कि यह आदर्श सोसायटी नहीं बल्कि आदर्श आवास योजना है। यदि कोई अपना घर बनाना चाहता है तो उसे 2़ 5 लाख रुपये की छूट सीधे उसके बैंक खाते में डाल दी जायेगी। कमजोर वर्ग के लोगों को आवास ऋण में 6़ 5 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जायेगी तथा मध्यम वर्ग के लोगों के लिए 3़ 5 प्रतिशत ब्याज में छूट दी जायेगी।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

मोदी ने कल्याण में मेट्रो रेल का शिलान्यास किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें