बिहार : मुन्नी देवी ने 6 दिसम्बर को धर्मपाल को 8 दिसम्बर को सिम्पल को खोया था - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 31 दिसंबर 2018

बिहार : मुन्नी देवी ने 6 दिसम्बर को धर्मपाल को 8 दिसम्बर को सिम्पल को खोया था

विधि के विधान समझकर दो लड़कों को खोने के बाद सामान्य होने लगी हैं मुन्नी देवी
munni-lost-her-two-son
डूमर,31 दिसम्बर। कटिहार जिले के डूमर पंचायत में है डूमर आदिवासी टोला.यहां स्वर्गीय बंसत उरांव की विधवा मुन्नी देवी रहती हैं.मां-पिता के 6 बच्चे हुए.3 लड़के और 3 लड़किया.1 लड़की और 2 लड़कों की मौत हो गयी है. सिम्पल बाड़ा 25 साल का है.वह अविवाहित था. इनका निधन 8 दिसम्बर को हो गया.धर्मपाल बाड़ा 22 साल का है.वह अंजु तिर्की से विवाह किया है. घर में 2 लड़की सपना बाड़ा और सिफोड़ा बाड़ा हैं.एक लड़का रिडॉल कुमार है. 46 साल की मुन्नी देवी कहती हैं कि एम.ए. उर्त्तीण हैं  सपना बाड़ा और सिफोड़ा बाड़ा मैट्रिक उर्त्तीण हैं.संत जोसेफ स्कूल मेें रिडॉल कुमार नौवी कक्षा की पढ़ाई बीच में छोड़ दी.

आठवीं कक्षा तक पढ़ी है मुन्नी देवी: जब मुन्नी 14 साल साल की थीं. पोठिया गर्ल्स स्कूल में पढ़ती थीं.उसी समय सिलाई-कटाई सीखना शुरू कर दी.इसके बाद सिलाई-कटाई में परिपक्व हो गयी. इसका असर यह पड़ा कि जगह-जगह से लोग आकर मुन्नी टेलर के पास सिलाई करवाने लगे. चकला, मोहजान, छोहार, बखरी, डूमर, बकिया आदि से आते हैं.आज 500-600 रू.कमा लेती हैं मुन्नी देवी.

तब मुन्नी टेलर थीं अब मुन्नी ट्रेनर हो गयी:  सिलाई-कटाई में मास्टर हो जाने के बाद मुन्नी टेलर ने नवयुवतियों को सिलाई-कटाई में प्रशिक्षण देने लगी.अबतक सैकड़ों नवयुतियों को प्रशिक्षित कर चुकी है.6 माह का प्रशिक्षण अवधि है.बतौर फीस तीन हजार लेती हैं. ट्रेनर मुन्नी कहती हैं कि प्रशिक्षुओं का डॉप आउट अधिक है.मां-बाप विवाह पर जोर दे देते है.इसी कारण डॉप आउट अधिक है.

इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसायटी:  आई.जी.एस.एस.एस. के सॉल थ्री के सहयोग से प्रगति ग्रामीण विकास समिति के समेली प्रखंड के प्रखंड समन्वयक राजकुमार भारती ने कहा कि धर्मपाल बाड़ा की पत्नी अंजु तिर्की को परिवार लाभ योजना से लाभ दिलवाने का प्रयास होगा.इसके अलावे मोडिफाइड एरिया डेवलपमेंट एप्रोच (माडा)से लाभ दिलवाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: