नयी दिल्ली, 08 दिसंबर, भ्रारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चेताया है कि उनकी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा। श्री शाह ने आज दैनिक जागरण समाचार पत्र की ओर से आयोजित जागरण फोरम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा“ आपातकाल और इंदिरा गांधी के समय से ही हर कोई जान गया है कि असंतोष की आवाज को आवाज को दबाने के किसी भी प्रयास की लोकतंत्र में बिल्कुल भी सराहना नहीं होती है। जनता को आप रोक नहीं सकते हैं, मेरी आवाज को आप जितना दबाने की कोशिश करेंगे, और मुखर होकर वो बंगाल के गांव गावं तक पहुंचेगी। मैं तृणमूल नेतृत्व को बताना चाहता हूं कि आप लोगों को रोक नहीं सकते हैं।” गौरतलब है कि भाजपा की योजना राज्य के सभी 42 संसदीय क्षेत्रों में रथ यात्रा निकालने की थी लेकिन इस पर कोलकाता उच्च न्यायालय की एकल पीठ ने प्रतिबंध लगा दिया था और श्री शाह ने इसी के संदर्भ में यह बात कही है। श्री शाह ने कहा “ मेरा मानना है कि कुछ समय के बाद बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और बंगलादेश से होने वाली घुसपैठ को पार्टी काफी गंभीरता के साथ लेगी तथा इस पर रोक लगाएगी।” इससे पहले दिन में पार्टी ने रथ यात्रा पर रोक लगाने के कोलकाता उच्च न्यायालय की खंड़पीठ के फैसले के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में एक कैवियट दायर की है। उच्च न्यायालय ने इस मामले में प्रतिक्रिया करते हुए कहा था कि इससे राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है।
शनिवार, 8 दिसंबर 2018

मेरी आवाज दबाने का हर प्रयास असफल साबित होगा : अमित शाह
Tags
# राजनीति
Share This
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें