भोपाल, 30 दिसंबर, केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने उम्मीद जाहिर कि 2019 में होने वाले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार रहने वाला है और केंद्र में भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) एक बार फिर से बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। आज शाम यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सुश्री भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सरकार द्वारा देश हित में नोटबंदी जैसे कठोर निर्णय लिए। आम जनमानस के हित में जनधन योजना, स्वच्छ भारत योजना, नमामि गंगे परियोजना जैसी योजनाएं शुरु कीं। इन्हीं के चलते 2019 में होने जा रहे आम चुनाव में प्रधानमंत्री की लोकप्रियता के आधार पर भाजपा फिर से सत्ता में लौटेगी। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम का असर अमूमन लोकसभा चुनाव में देखने को नहीं मिलता। अपनी बात पर तर्क रखते हुए उन्होंने साल 2003 के चुनाव परिणाम का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि 2003 में राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में भाजपा सरकार बनी थी, पर 2004 में लोकसभा चुनाव परिणाम ठीक उलटे आये थे। उन्होंने कहा कि 2019 में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू कायम रहने वाला है और भाजपा नीत एनडीए बड़े बहुमत से सरकार बनाने जा रहा है। मंदिर निर्माण में अपनी पार्टी की भूमिका पर निजी विचार देते हुए सुश्री भारती ने कहा कि श्री मोदी के प्रधानमंत्री और योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री रहते अगर राम मंदिर निर्माण का रास्ता न हो तो लोग आश्चर्यचकित जरूर होंगे। उन्होंने फिल्म 'दि एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' के ट्रेलर पर मचे बवाल के संदर्भ में कहा कि इस फिल्म का विरोध करे या नहीं, इस को लेकर कांग्रेस में ही आम सहमति नहीं बन पा रही है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और उनके मीडिया सलाहकार रहे संजय बारू (जिनकी किताब पर यह फ़िल्म बनी), उन्हें फिल्म को लेकर आपत्ति नहीं, तो कांग्रेस क्यों इस मामले पर विरोध करने पर उतारू है, यह बात समझ से परे है। सुश्री भारती ने योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री हनुमान को ‘दलित’ बताये गए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जैसी सृष्टि होती है वैसी ही दृष्टि होती है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने के अपने बयान को दोहराते हुए कहा कि इससे अलग पार्टी उन्हें प्रचार समेत जो भी जिम्मेदारी सौपेंगी, वह उसे पूरी तरह निभाएगीं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान धुआंधार प्रचार किया। आगे भी जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरा करेंगी, लेकिन डेढ़ साल राम और गंगा के लिए काम करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि वे 15 जनवरी से गंगा प्रवास करेंगी। इस दौरान रात्रि विश्राम गंगा किनारे ही करेंगी। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री भारती ने राज्य की कांग्रेस सरकार को चेताते हुए कहा कि लोगों के किसी भी प्रकार के अहित पर वे खामोश बैठने वाली नहीं हैं।
रविवार, 30 दिसंबर 2018
लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी का जादू बरकरार रहेगा : उमा भारती
Tags
# देश
# मध्य प्रदेश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
देश,
मध्य प्रदेश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें