बिहार: कप्तान के भरोसे कोई मैच नहीं जीत सकता, सबों का साथ जरूरी : उदय सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बिहार: कप्तान के भरोसे कोई मैच नहीं जीत सकता, सबों का साथ जरूरी : उदय सिंह

- पूर्णिया से चाहे किसी को टिकट मिले लेकिन उनका चुनाव लड़ना तय है, यह पूर्णिया की जनता का आदेश है और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका फर्ज है कि वे जनता के आदेशों को स्वीकार करें और उनके हितों की रक्षा करें

need-aall-to-won
पूर्णिया (कुमार गौरव) : जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज होती जा रही है। एक ओर जहां किसे टिकट मिलेगा और किसे नहीं को लेकर कयासों का दौर तेज हो चुका है तो दूसरी ओर पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह क्षेत्र भ्रमण पर निकल पड़े हैं और ताबड़तोड़ दौरा भी कर रहे हैं। जिससे एनडीए के घटक दल समेत आम आवाम के बीच इस बात को लेकर चर्चा गर्म है कि पूर्णिया से अबकी बार किसे टिकट मिलेगा। इसी क्रम में पूर्व सांसद ने विशेष बातचीत के क्रम में बताया कि पूर्णिया से चाहे किसी को टिकट मिले लेकिन उनका चुनाव लड़ना तय है। क्योंकि यह पूर्णिया की जनता का आदेश है और एक जनप्रतिनिधि होने के नाते उनका फर्ज है कि वे जनता के आदेशों को स्वीकार करें और उनके हितों की रक्षा करें। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा के अालाकमान पुनर्विचार करे। 

...सिर्फ कप्तान के भरोसे मैच नहीं जीता जा सकता है : 
मुकाबला चाहे खेल के मैदान का हो या फिर राजनीतिक अखाड़े परिणाम सिर्फ कप्तान के भरोसे नहीं आ सकता है। इसके लिए शीर्ष से लेकर निचले क्रम तक के खिलाड़ी व कार्यकर्ता को अपना दमखम दिखाना पड़ता है तब ही सफलता मिलती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से संकेत देते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी बेशक बेहतर कार्य कर रहे हैं लेकिन इस फलाफल तब सामने आएगा जब सभी एक साथ मिलकर कार्य करें। नहीं तो जनता में आक्रोश होगा और हम बैकफुट पर होंगे। अब चूंकि समय नजदीक है और एक भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते मेरी जिम्मेदारी है कि केंद्र सरकार की नीतियों व योजनाओं को जन जन तक पहुंचाएं ताकि इसका लाभ आम आवाम को मिल सके। 

...क्षेत्र भ्रमण का मकसद आमजनों की समस्या से रूबरू होना : 
पूर्व सांसद ने कहा कि उनके क्षेत्र भ्रमण का मुख्य मकसद राजनीतिक कारण ही नहीं बल्कि आमजनों की समस्या से रूबरू होना भी है। यदि कहीं कमी रह गई है तो बेशक उसे सुनना और उसके निराकरण की व्यवस्था करना भी है। उन्होंने कहा कि जीत और हार तो राजनीतिक जीवन में चलता रहता है लेकिन यदि आप आमजनों से जुड़े हैं तो बेशक यह शुभ संकेत है। क्योंकि आमजनों से रूबरू होने के बाद ही पता चल पाता है कि योजनाएं धरातल पर कितनी उतर सकी है। बता दें कि पूर्व सांसद कार्यक्रम के अनुसार पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सिकंदरपुर, महाराजपुर, बीरपुर पंचायत के कई गांव एवं टोले में सघन जनसंपर्क किया है। पूर्णिया पूर्व मंडल के अध्यक्ष जयदेव पोद्दार ने बताया कि इस जनसंपर्क का नाम प्रभात जनसंपर्क अभियान दिया गया है। इस दौरान पूर्व सांसद के साथ भाजपा के जिला व मंडल स्तरीय पदाधिकारी के अलावे पंचायत के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण मौजूद रहे। इस अभियान के तहत पूर्व सांसद ने सिकंदरपुर पंचायत के बरसोनी, पतिलवा, बरहरी मुसहरी में भी जनसंपर्क किया और आम आवाम की समस्या से भी रूबरू हुए। इसके अलावे महाराजपुर पंचायत के दिग्ही, किशनपुर, पितंगिया, मंझेली के ग्रामीणों से मिले व वीरपुर पंचायत के खखरेली, सिमलगाछी, बीरपुर चौक, हल्दीबाड़ी एवं फसिया मुस्लिम टोला में जनसंपर्क करने के बाद बेगमबाद में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। 

...मंत्री जी भी आए सड़कों पर, किए गए वादों पर हुई चर्चा : 
बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने ग्रामीण इलाके में महाजनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से किए गए संपर्क के दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की। मझुआ प्रेमराज और जियनगंज में चलाए गए अभियान के दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल की उपलब्धियों का पर्चा बांटा। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चलाई गई योजना उज्ज्वला पर चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना के चलते गरीबों को मुफ्त गैस कनेक्शन का सपना साकार हो सका है। उसी तरह युवाओं के बीच कौशल विकास योजना के जरिए रोजगार की संभावनाएं बढ़ाई गई है। मंत्री ने कहा कि मुफ्त बिजली एवं आयुष्यमान भारत के तहत मुफ्त इलाज की योजना गरीबों के लिए मील का पत्थर साबित हुई है। उन्होंने कहा कि दिए गए पर्चा को पढ़कर समझने की जरूरत है। उन्होंने बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को केंद्र की जन कल्याणकारी योजनाओ से हर घर के सदस्यों को अवगत कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने जनसमस्या से अवगत होकर उसके समाधान का भी आश्वासन दिया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह, अमितेश सिंह, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष दिलीप झा, महामंत्री नवनीत सिंह, संजय मंडल, कंचन कुअर, वार्ड सदस्य जगन्नाथ राम, रमेश मंडल, रमेश साह, वेदानंद यादव, बबलू कुमार, अखिलेश सिंह आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: