देश में फैलाई जा रही नफ़रत की आग को रोकना अब और आवश्यक हो गया है : राजद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

देश में फैलाई जा रही नफ़रत की आग को रोकना अब और आवश्यक हो गया है : राजद

need-to-stop-anti-human-activity
समस्तीपुर जिला राजद के प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने यू. पी. के बुलंदशहर की घटना की तीव्र निंदा की है l उन्होंने कहा कि नफरत की आग को रोकना अब और भी जरूरी हो गया है l  उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में गौहत्या की अफवाह पर एकत्र हुई भीड़ ने एक पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी l  पुलिस इंस्पेक्टर भीड़ में शामिल लोगों को समझाने गए थे , तभी भीड़ में शामिल लोगों में से किसी ने उसे गोली मार दी थी l 'उत्तर प्रदेश के जांबाज पुलिस अधिकारी सुबोध सिंह की शहादत को नमन करते हुए राजद   प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की शहीद सुबोध सिंह ने हिंसा, नफऱत और उपद्रव रोकने में अपनी जान गंवाई। उत्तर प्रदेश की जनता को सोचना होगा कि दंगाई सोच रखने वाले योगी के हाथों में प्रदेश कैसे सुरक्षित रहेगा।' राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने उत्तर प्रदेश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, बुलंदशहर जिले में हिंसा के पीछे गौरक्षकों की भूमिका स्पष्ट रूप से उजागर हुयी है तथा 'भाजपा शासित राज्यों में नफरत का माहौल पैदा किये जाने से जनता में भय है। उन्होंने कहा की पुलिस ऑफिसर सुबोध कुमार सिंह बहुचर्चित अखलाक मामले की जांच कर रहे थे। शायद इसी वजह से उनकी हत्या की गई। यह गहरी  साजिश है।उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं को अगले साल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया जा रहा है। उप्र में बलंदशहर की वीभत्स घटना की निंदा करते हुए राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा की देश में फैलाई जा रही नफ़रत की आग को रोकना अब और आवश्यक हो गया है l देश  प्रेम, सत्य और अहिंसा से ही चलेगा नफ़रत और हिंसा से नहीं l

कोई टिप्पणी नहीं: