बिहार : एनजीओ प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में जाकर प्रेजेंटेशन किए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बिहार : एनजीओ प्रतिनिधियों द्वारा दिल्ली में जाकर प्रेजेंटेशन किए

आजीविका पर विशेष ध्यान देने पर जोर देने का कहा गया
ngo-present-in-delhi
पटना 24 दिसम्बर। इंडो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी ‘आईजीएसएसएस‘ द्वारा साॅल थ्री के तहत सहयोग किया गया है। इसमें गैर सरकारी संस्था प्रगति ग्रामीण विकास समिति भी शामिल है। इस के द्वारा कटिहार जिले के कुर्सेला और समेली प्रखंड के दस-दस गांवों में लाइवलीहुड के ऊपर कार्य किया जा रहा है। यह कार्य अप्रैल 2018 से आरंभ है। आई.जी.एस.एस.एस. ने दिल्ली में पार्टनर्स रिव्यू मीट कार्यक्रम आयोजित किया था। दिल्ली में दो दिन चला। इसमें मुख्य रूप से स्टेनएबल आॅप्सन फोर अपलिटमेंट लाइवलीहुड पर फोकस डाला गया। इसमें समग्र सेवा केन्द्र, लोक प्रभात, बीडीएसएसएस, टीएसएन, सहयोगी, प्रगति ग्रामीण विकास समिति, प्रभात (पीजेएस), एसएसएस, जेसीटी, रोसा, एमएमकेएस और जीवीपीएस के प्रतिनिधि भाग लिए। प्रथम दिन पार्टनर को प्रेजेंटेशन पेश करना था। इस प्रस्तुति में मुख्य तौर से अप्रैल से नवम्बर तक कृत गतिविधियों को ही पेश करना था। इन गतिविधियों की प्रक्रिया और कैसे कार्य सम्पादित किए हैं को दर्शाना था। इसके साथ बजट और बजट उपयोग को भी पेश करना था।अन्य एनजीओ से हटकर प्रगति ग्रामीण विकास समिति के ़द्वारा प्रेजेंटेशन पेश किया गया। जमीन से जुड़ी समस्याओं का आकलन। इन समस्याओं का समाधान और सरकारी योजनाओं से जनहित में कार्य दर्शाया गया था। जन और सामूहिक हित में सूचना का अधिकार का उपयोग। बिहार लोक सेवाओं का अधिकार कानून का उपयोग। लोक शिकायत निवारण अधिकार का प्रयोग किया गया।विभिन्न जन और सामूहिक समस्याओं को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,कटिहार के डीएम  आदि के पास मेल भेजा गया। इनलोगों के द्वारा लिए गए संज्ञान को फोटो और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। आंगनबाड़ी, आजीविका, आवासीय भूमिहीन,दाखिल खारिज, भूदान भूमि आदि के ऊपर प्रेषित दस्तावेजों को प्रिंट कर दस्तावेज तैयार है।नंदू कुमार ऋषि को तीनपहिया वाहन दिलवाने में मदद की गयी। उसे तीन दिसम्बर को तीनपहिया वाहन मिला है। प्रेषित प्रेजेंटेशन से एनजीओ और आईजीएसएसएस प्रतिनिधि काफी प्रभावित हुए। इसी तरह का कार्य करने पर बल दिया गया। निर्धारित समय से अधिक समय प्रस्तुति करने के लिए मिला।लाइवलीहुड पर अधिक फोकस डालने पर प्रतिनिधियों से कहा गया। युवाओं को कार्यक्रम में शामिल करने और उत्तरदायित्व सौंपने पर बल दिया गया। वहीं आने वाले दिनों के लिए कार्यक्रम निर्धारित करने को कहा गया। प्रभावशाली ढंग से संचार कैसे प्रस्तुत  किया जा सके और किस तरह से करें। इस पर गहन रूप से चर्चा की गयी। प्रभावशाली ढंग से रिपोर्ट और केस स्ट्डी कैसे प्रस्तुत करें बताया गया।लिखित और मौखिक प्रस्तुति में प्रगति ग्रामीण विकास समिति की प्रस्तुति श्रेष्ठ रहा। बारम्बार प्रस्तुति को उद्हारण पेश किया जा रहा था। एकाउंट संबंधी जानकारी भी दी गयी। इसके साथ ही पार्टनर्स रिव्यू खत्म हुआ। प्रगति ग्रामीण विकास समिति के संजय श्रीवास्तव ने जानकारी दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: