सियोल, 20 दिसंबर, उत्तर कोरिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि अगर अमेरिका अपने परमाणु खतरे को पहले समाप्त नहीं करता है तो उत्तर कोरिया एकतरफा अपना परमाणु निरस्त्रीकरण नहीं करेगा। सरकारी कोरियन सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी के माध्यम से यह बयान ऐसे वक्त आया है जब परमाणु निरस्त्रीकरण प्रक्रिया और अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों को हटाने के संबंध में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच बातचीत में गतिरोध की स्थिति बनी हुई है। बृहस्पतिवार को जारी बयान में उत्तर कोरिया ने परमाणु निरस्त्रीकरण पर अपना पुराना रुख दोहराया और वाशिंगटन पर सिंगापुर में हुए समझौते के संबंध में सभी को गुमराह करने का आरोप लगाया। बयान में कहा गया है कि अमेरिका अब कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के अर्थ को सही तरीके से समझे और वह तुरंत यहां का भूगोल पढ़े। इसमें कहा गया है कि जब हम कोरियाई प्रायद्वीप की बात करते हैं तो इसमें हमारे गणतंत्र के अलावा पूरा क्षेत्र (दक्षिण कोरिया भी) शामिल होता है जहां अमेरिका ने अपने परमाणु हथियार सहित सेना तैनात कर रखी है। जब हम कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की बात करते हैं तो उसमें सभी प्रकार के परमाणु खतरे को समाप्त करने की बात होती है। उसमें बात सिर्फ दक्षिण या उत्तर कोरिया की नहीं, बल्कि कोरियाई प्रायद्वीप के आसपास के क्षेत्रों की भी होती है।
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018
अमेरिकी खतरा समाप्त होने तक नहीं होगा परमाणु निरस्त्रीकरण : उत्तर कोरिया
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें