इस्लामाबाद, पांच दिसंबर, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने बुधवार को अमेरिका के विशेष दूत जलमय खलीलजाद से कहा कि अफगानिस्तान में शांति और सुलह उनके देश के स्थायी हित में है। इसके साथ ही इमरान ने कहा कि वह युद्ध से प्रभावित पड़ोसी देश में शांति प्रयासों का समर्थन जारी रखेंगे। इमरान ने मंगलवार को यहां पहुंचे खलीलजाद के साथ बातचीत की। वह अफगानिस्तान में 17 साल से जारी युद्ध को खत्म करने के लिए तालिबान को बातचीत की मेज पर लाने के अमेरिकी प्रयासों पर पाकिस्तानी नेतृत्व के साथ समन्वय के लिए यहां आए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान के मुताबिक इमरान ने अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौते के माध्यम से शांति और सुलह में पाकिस्तान की स्थायी रुचि को दोहराया। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान अफगान शांति और सुलह के लिए राजनीतिक समाधान चाहता है।’’ इस मुलाकात के दौरान अमेरिकी विशेष दूत ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दी गयी शुभ कामनाओं से उन्हें अवगत कराया। विदेश कार्यालय के एक प्रवक्ता के मुताबिक खलीलजाद ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से भी मुलाकात की और अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए पाकिस्तान के सहयोग की मांग करने की राष्ट्रपति ट्रम्प की इच्छा को दोहराया। कुरैशी ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान अफगानिस्तान में राजनीतिक समझौते के लिए ईमानदारी से सहयोग जारी रखेगा। अफगानिस्तान में स्थायी शांति पाकिस्तान के हित में है।" खलीलजाद ने विदेश सचिव तहमीना जंजुआ के साथ भी बैठक की। इस बैठक में दोनों पक्षों के राजनयिक, सुरक्षा और रक्षा अधिकारी उपस्थित थे।
बुधवार, 5 दिसंबर 2018
पाकिस्तान अफगानिस्तान में शांति व सुलह का समर्थन करता है : इमरान
Tags
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें