बिहार : युवाओं पर स्नेह बरसाने वाले स्नेहधारा के बुलावे पर बुद्धिजीवियों का जमघट - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 दिसंबर 2018

बिहार : युवाओं पर स्नेह बरसाने वाले स्नेहधारा के बुलावे पर बुद्धिजीवियों का जमघट

प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन की खुशियां बांटेंगे क्रिसमस मिलन समारोह में
people-togather-for-festival
पटना। कल शनिवार को संत मेरीस चर्च परिसर में क्रिसमस मिलन समारोह तीन बजे से चकारम में होगा.शहर के गणमान्य बुद्धिजीवियों के संग हैप्पी क्रिसमस पूर्व टी पार्टी का लुफ्त लुटेंगे. बताते चले कि पटना, बक्सर, मुजफ्फरपुर, बेतिया, भागलपुर और पूर्णिया धर्मप्रांत को मिलाकर बना है पटना महाधर्मप्रांत. इस महाधर्मप्रांत में तीन सौ साठ पैरिश (पल्ली) है.इन पल्लियों में संचालित है ऑल इंडिया कैथोलिक यूनिर्वसिटी फेडरेशन (आईकफ),यंग क्रिश्चियन स्टूडे्स (वाईसीएस) और लीडरशीप ट्रेनिंग फोर सर्विस  (एलटीएस). आईकफ, वाईसीएस और एलटीएस काे संयोजन स्नेहधारा के माध्यम से किया जाता है. इन तीन समूहों का निदेशक हैं फादर अंथोनी सामी. फादर निदेशक अंथोनी कहते हैं कि डेढ़ सौ रू. देकर आई.ए.व बी.ए. के विघार्थी आईकफ की सदस्यता ग्रहण करते हैं. इस समय 5000 सदस्य हैं. 3 हजार 900 सौ मेल और 1 हजार 100 सौ फिमेल हैं. आगे कहा कि एक सौ रू.देकर आठवीं से दसवीं कक्षा के विघार्थी  वाईसीएस की सदस्यता ग्रहण करते हैं.इस समय 7 हजार सदस्य हैं.5 हजार मेल व 2 हजार फिमेल हैं. फादर सामी ने कहा कि डेढ़ सौ रू.देकर आठवीं से दसवीं कक्षा के विघार्थी एलटीएस की सदस्यता ग्रहण करते हैं.इस समय 15 हजार सदस्य हैं.10 हजार मेल व 5 हजार फिमेल हैं.एलटीएस में केवल गैर ईसाई सदस्य होते हैं. स्नेहधारा के निदेशक फादर अंथोनी सामी ने कहा कि 1960 से यूथ मूर्वमेंट फोर बेटर सोसायटी की बुनियाद डाल रहे हैं.इन विघार्थियों को विभिन्न तरह का ट्रेनिंग दिया जाता हैं.जो इस प्रकार से है देश की हालात, युवाओं का सर्वागीण विकास, आर्थिक गैर बराबरी, कौशल विकास, नेतृत्व,सम्प्रदायिक सद्भावना आदि. फादर निदेशक ने विघार्थियों के द्वारा निर्मित कौशल विकास की कृति को दीवार पर टांग रखा है.इन कृतियों की प्रदर्शनी भी लगाते हैं.फिलवक्त कृतियों को बेचने का इरादा नहीं है.

पहली बार आंतरिक से बाहरी क्रिसमस मिलन समारोह
पटना महाधर्मप्रांत के आर्च बिशप के कोऐजटर बिशप सेवास्टियन कल्लुपुरा के सुझाव पर पहली बार आंतरिक क्रिसमस मिलन समारोह को बाहरी वातावरण में मनाने का निश्चिय किया गया.इसके तहत लोकल स्कूलों के बीच में क्रिसमस कैरोल गायन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.मौके पर आए बुद्धिजीवियों के साथ बैठक की जाएगी.ऑल बिहार सिटीजन फोरम बनाने का प्रयास होगा.यहां पर मिलजुल कर रणनीति बनाकर कार्य किया जाएगा.

कोई टिप्पणी नहीं: