- मधुबनी जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमीफाइनल, आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास फाइनल में
- फाइनल में मुकाबला टीसीसी का आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास से होगा
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 27 दिसंबर, दूसरा सेमीफाइनल मैच टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच खेला गया। जिसमें आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास ने टी सी सी रेड मधुबनी को आठ विकेट से हराया। कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के दूसरे सेमीफ़ाइनल के दुसरे दिन दूसरी पारी की खेल की सुरुआत टी सी सी रेड की ओर से दूसरे दिन के पारी में 27 रन के स्कोर पर पहला विकेट रवि कर्ण 07 रन पर,दूसरा विकेट 46 रन पर हर्षनंदा जो 22 रन बनाया ।तीसरा विकेट फैज़ल के रूप में रन आउट हो गया,चौथा विकेट 51 के रन पर कप्तान सरोज यादव के रूप में पगबाधा आउट हुवे जो मात्र 03 रन बनाये, पाचवा विकेट के रूप में 100 रन की साझेदारी विनोद दत्त और अनिल तेंदुलकर के बीच मे हुई। 150 के रन पर पाचवा विकेट अनिल तेनदुलकर के रूप में गिरा जो बहुमूल्य 38 रन बनाया ।छठा विकृत के रूप में 175 रन पर जिदमे बिनोद दत्त शानदार 63 रन बनाया। सातवें विकेट 191 वे रन पर अभिषेक के रूप में ,आठवा विकेट 199 पर ,नवा विकेट 226 रन पर, और दसवां विकेट 226 पर आल आउट हो गये। फुलपरास के तरफ से गेंदबाज रंजन 03 विकेट,विकाश 02 विकेट, राजीव 02 विकेट,कृष्णकान्त 02 विकेट लिया। दूसरी पारि में फुलपरास की बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुवे परविंदर और कैलाश यादव ने शानदार 71 रनों की साझेदारी निभाई और परविंदर 50 रनों के ब्यक्तिगत स्कोर पर पहले विकेट के रूप में आउट हुवा,कैलाश 38 रन बनाकर आउट हुवे इस तरह फुलपरास ने मैच को 6 विकेट से जीतकर फाइनल में जीत सुनिश्चित कर ली मैन ऑफ दी मैच राजीव कुमार फुलपरास टीम के खिलाड़ी को मिला। को मिला।मैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार पंचायत के मुखिया अजय कुमार झा,तारानंद झा(शिक्षक) के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखो देखा हाल हिंदी में पंकज झा,रामानंद तिवारी,मैथिली में मुन्ना भारती, अंग्रेजी में संतोष झा।मौके पर सूर्यमोहन झा, शिकक्ष कलाधर झा,जितेंद्र झा, सहयोगी राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा, आकाश झा, के साथ हजारों कि संख्या में दर्शक खेल का आंनद ले रहे थे।आयेजन समिती मुखिया अजय कुमार ने बताया कि फुलपरास की टक्कर टी सी सी मधुबनी से फाइनल में होगी। जो जनवरी 2019 में खेली जाएगी।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें