बेगूसराय : सिगल थियेटर की बहुचर्चित नाटक "आकाश" का सफल मंचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बेगूसराय : सिगल थियेटर की बहुचर्चित नाटक "आकाश" का सफल मंचन

*द फैक्ट रंगमंडल द्वारा आयोजित रंग ए माहौल के तीसरे दिन सीगल थिएटर, आसाम की चर्चित नाट्य प्रस्तुति नाटक आकाश का मंचन।।*
play-in-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) सातवाँ रंग ए माहौल के तीसरे दिन रविवार की संध्या सीगल थिएटर गुवाहाटी की चर्चित नाट्य प्रस्तुति नाटक आकाश का सफल मंचन राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय बैच (1987-1990) से स्नातक बहारुल इस्लाम के निर्देशन में किया गया। डॉ० भावेंद्र नाथ सैंकिया लिखित नाटक आकाश एक पत्र से शुरू होता है जिसे एक प्यार करने वाले पिता के हाथों में छोड़ दिया जाता है, जिसकी बेटी की शादी होने वाली है। पत्र से पता चलता है कि उनके दामाद का ढीला-ढाला चरित्र होगा। चिंतित पिता सो नहीं पा रहा है क्योंकि वह अपने छोटे दिनों के अपने सभी मामलों को याद करता है, अपनी शादी से पहले, जब उसकी पत्नी उसके बगल में सोती थी। वह उठती है और उसे सांत्वना देती है कि शादी के नाम पर एक बार सब कुछ ठीक हो जाएगा। पिता को थोड़ी देर के लिए राहत मिली है, लेकिन उसकी पत्नी के पिछले संदेह के बारे में उसे एक गहरी उथल-पुथल में डुबा दिया है। नाटक आकाश सभी हास्य अतीत से जीवित आए विभिन्न पात्रों की मौखिक कार्रवाई और प्रतिक्रियाओं पर केंद्रित हैं। मंच पर अभिनेता किसी भी समय और न्यूनतम बदलावों के बिना, अभिनेता वर्तमान से अतीत में चले गए। हालांकि खुले सेट ने प्रकाश व्यवस्था के लिए एक चुनौती पेश की। नाटक एक रात की अवधि में होता है; अंतरिक्ष के विभाजन ने प्रकाश डिजाइन में मदद की। ध्वनि डिजाइन और संगीत ने प्रस्तुति के आवश्यक माहौल को बनाने में मदद की।नाटक में मुख्य कलाकार असम के प्रसिद्ध रंग निर्देशक व चहेते अभिनेता बहारूल इस्लाम, स्वागता, पार्थ, पांखी, जीत बौराह, राजीब, मेघाली नेहा, निर्मली शुम्भनगी तथा डोली का अत्यंत रोचकपूर्ण अभिनय दर्शकों नाटक की ओर केंद्रित रखा। सीगल थिएटर उन अभिनेताओं की टीम थी जिन्होंने अपने चुलबुले अभिनय से कमाल कर दिखाया।  नाट्य समारोह में संस्था के अध्यक्ष राजू जी, उपाध्यक्ष भूमिपाल राय, संयोजक संजय कुमार, फेस्टिवल प्रबंधक चन्दन वत्स, रंग अभिनेता अमरेश कुमार, रश्मि कुमारी, चन्दन कुमार, खुशबु, चन्दन कश्यप आदि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम की सुंदरता बढ़ाने में अपना विशेष योगदान दिया।। नाट्य प्रस्तुति से पूर्व उद्घाटन सत्र के दौरान आमंत्रित मुख्य अतिथि फ़िल्म और नाटक में अभिनय को एक नई दिशा देने वाली सुप्रसिद्ध अभिनेत्री सीमा विश्वास को फैक्ट रंगमंडल के महासचिव अशोक कु०सिंह अमर, अध्यक्ष बी आर के सिंह राजू जी, उपाध्यक्ष भूमिपाल राय, समाजसेवी सर्वेश कुमार, संजय जी एवं हृदयरोग विशेषज्ञ डॉ० रंजन चौधरी के द्वारा विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस अवसर पर संस्था के महासचिव अशोक कु० सिंह अमर के द्वारा फिल्म अभिनेत्री सीमा विश्वास को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीकचिन्ह से ससम्मान सम्मानित किया गया तथा कार्यक्रम के अंत में अभिनेत्री सीमा विश्वास के द्वारा असम के मशहूर अभिनेता व नाट्य निर्देशक बहरूल इस्लाम को सम्मनित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: