मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 19, दिसंबर: जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अषोक के द्वारा बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर,राजनगर में कृषि हेतु विद्युत संबंध षिविर का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर विद्युत कार्यपालक अभियंता,आपूर्ति, श्री अजय कुमार,जिला कृषि पदाधिकारी,मधुबनी श्री सुधीर कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता,परियोजना साजिद हुसैन, सहायक विद्युत अभियंता,आपूर्ति, श्री गौरव कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि किसानों को अब डीजल पंप के बजाये बिजली पंप का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे कृषि में लागत कम होगी,और उपज ज्यादा होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को मात्र .75 पैसे प्रति यूनिट की दर से विद्युत शुल्क की वसूली की जायेगी। जबकि यह अन्य उपभोक्ताओं के लिए लगभग 5 रू0 प्रति यूनिट है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बुधवार को सभी प्रखंड मुख्यालयों में कृषि हेतु विद्युत संबंध षिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें कृषक अपना आवेदन दे सकते है। किसान आॅनलाईन पोर्टल के माध्यम से भी अपना आवेदन दे सकते है। उन्होंने बताया कि किसानों को सिंगल फेज श्रेणी के लिए 75 रू0 तथा अधिष्ठापन शुल्क-400 एवं प्रतिभूति राषि प्रति एच.पी. रू0 400 लिया जाना है। नये कनेक्षन के लिए पहचान पत्र,जमीन से संबंधित कागजात उपलब्ध कराना होगा। साथ ही विद्युत संरचना उपलब्ध रहने पर सात दिनों के अंदर विद्युत संबंध जोड़ा जायेगा। सहायक विद्युत अभियंता,आपूर्ति श्री गौरव कुमार ने बताया कि जिले में विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर लगाये गये षिविर के माध्यम से कुल 719 आवदेन जमा प्राप्त हुए है। राजनगर प्रखंड मुख्यालय पर 62 आवेदन प्राप्त हुए है। प्राप्त आवेदनों पर विद्युत संबंध देने की कार्रवाई की जा रही है। तत्पचात जिला पदाधिकारी द्वारा कृषि हेतु विद्युत संबंध के लिए लोगों में जागरूकता लाने के उद्देष्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
बुधवार, 19 दिसंबर 2018
मधुबनी : कृषि हेतु विद्युत संबंध शिविर का जिला पदाधिकारी ने किया उदघाटन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें