बिहार : आज एक शिष्टमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

बिहार : आज एक शिष्टमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिला

पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेमियादी हड़ताल पर सरकारी कार्रवाई पर नाराजी व्यक्त किया बिहार विधान सभा में जोरदार ढंग से उठाऐंगे
pretesters-meet-tejaswi
पटना, 25 दिसम्बर। बिहार विधान सभा में 15 सूत्री मांग को उठाऐंगे पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव।  आज एक शिष्टमंडल पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मिलकर बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से 15 सूत्री मांगों को सौंपते हुए कहा कि सूबे की आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका 05 -12- 18 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। बिहार सरकार के प्रधान सचिव, समाज कल्याण विभाग से मिलने के बाद भी सकारात्मक परिणाम सामने नहीं आया है। पटना जिलाध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि  हमलोगों की मांगों को ध्यान से श्री यादव सुने और आश्वासन दिए कि आप लोगों की मांग जायज है। इस मेरी तरफ से भरपूर मदद मिलेगी। आप लोगों की मांग निश्चित तौर पर पूरी होगी व मिलेगी भी।इस मांग को विधानसभा सभा में जोरदार से उठाएंगे।  शिष्टमंडल भाग लेने वालों में कुमारी रंजना यादव, अध्यक्ष, पटना जिला,  बीना देवी, प्रखंड अध्यक्ष, बिहटा, राम कुमारी, प्रखंड अध्यक्ष, फुलवारी,विमला देवी, मनेर और  पूनम कुमारी कोषाध्यक्ष, पटना जिला इकाई शामिल थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: