नौसेना के ‘एट होम’ में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री , रक्षा राज्य मंत्री कोई नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

नौसेना के ‘एट होम’ में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री , रक्षा राज्य मंत्री कोई नहीं

prime-minister-defense-minister-minister-of-state-for-defense-at-the-navy-s-at-home
नयी दिल्ली 04 दिसम्बर, नौसेना दिवस के अवसर पर आज यहां आयोजित ‘एट होम’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, रक्षा राज्य मंत्री डा सुभाष भामरे और एक भी केबिनेट मंत्री नहीं पहुंचा। नौसेना दिवस पर शाम को नौसेना प्रमुख के आवास पर हर वर्ष ‘एट होम’ कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होते हैं और प्रधानमंत्री , रक्षा मंत्री तथा केबिनेट मंत्री तथा विपक्ष के नेता शामिल होते हैं।  एडमिरल सुनील लांबा द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए लेकिन सरकार की ओर से केवल संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल और विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह ने ही शिरकत की। यहां तक कि इस बार विपक्ष की ओर से भी कोई नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी अक्सर इस तरह के आयोजनों में पहुंचते हैं लेकिन इस बार इनमें से भी कोई नहीं था। इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि उन्हें निमंत्रण दिया गया था या नहीं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बी एस धनोआ भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में आज राजस्थान में थे जबकि रक्षा मंत्री सीतारमण अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर गयी हुई हैं। लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि इस तरह के आयोजन में एक भी केबिनेट मंत्री शामिल न हो।  वर्ष 1971 में पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर नौसेना के घातक हमले के मद्देनजर हर साल 4 दिसम्बर को देश भर में नौसेना दिवस मनाया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: