दरभंगा : उच्च शिक्षा में उन्नयन हेतु कुलाधिपति द्वारा दिए जाएंगे पुरस्कार । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 दिसंबर 2018

दरभंगा : उच्च शिक्षा में उन्नयन हेतु कुलाधिपति द्वारा दिए जाएंगे पुरस्कार ।

prizes-in-lnmu
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) कुलाधिपति द्वारा उच्च शिक्षा में उन्नयन तथा राज्य की शिक्षा में गुणात्मक वर्धन हेतु विश्वविद्यालयों के ,छात्रों ,शिक्षकों , प्रधानाचार्यों ,महाविद्यालयों द्वारा किए गए ईमानदार प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे ।कुलाधिपति कार्यालय के संयुक्त सचिव श्री विजय कुमार द्वारा इस आशय का पत्र ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय सहित राज्य के सभी विश्वविद्यालयों को प्राप्त हो गया है ।कुलपति प्रो॰ सुरेन्द्र कुमार सिंह ने इस हेतु विभिन्न कोटि के हितधारकों से आवेदन आमंत्रित किए जाने का निर्देश दिया है । इस कार्य हेतु विश्वविद्यालय के आइ॰ क्यू॰ ए॰सी॰ समन्वयक प्रो॰ रतन कुमार चौधरी एवं विकास पदाधिकारी डा॰ के॰ के॰ साहू को अधिकृत किया है। आवेदकों द्वारा पन्द्रह दिसंबर 2018 तक उपयुक्त आवेदकों द्वारा विश्वविद्यालय में आवेदन जमा किये जायेंगें। सभी कोटि में प्राप्त आवेदनों को जॉचोपरान्त  कुलपति महोदय सबसे उत्तम (अधिकत्तम तीन)आवेदको के आवेदन को पन्द्रह जनवरी से पूर्व कुलाधिपति सचिवालय को भेजेंगे।यह पुरस्कार 2018 के लिए होगा ।सभी कोटि में आवेदन करने की अनिवार्यता नहीं होगी यदि उपयुक्त या मानक पर खड़ा होने वाले व्यक्ति या संस्था उपलब्ध नहीं हों। चुने गए सर्वश्रेष्ठ आवेदकों को कुलाधिपति द्वारा ट्रॉफ़ी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे ।।निम्न कोटि के पुरस्कार हेतु उपयुक्त आवेदक आवेदन कर सकते हैं ।शैक्षिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वश्रेष्ठ छात्र/छात्रायें, क्रीड़ा क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्रायें, सांस्कृतिक गतिविधियों  में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/ छात्रायें, सर्वश्रेष्ठ शिक्षक, सर्वश्रेष्ठ प्रधानाचार्य, सर्वश्रेष्ठ महाविद्यालय एवं सर्वश्रेष्ठ महिला महाविद्यालय। आवेदनों का प्रारूप कुलाधिपति कार्यालय के वेब साईट पर उपलब्ध है।

कोई टिप्पणी नहीं: