बिहार : आर. ब्लॉक से दीघा तक होगा छह लेन सड़क का निर्माण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 दिसंबर 2018

बिहार : आर. ब्लॉक से दीघा तक होगा छह लेन सड़क का निर्माण

r-block-to-digha-six-lane-road-will-be-built
पटना 18 दिसंबर,  बिहार सरकार ने राजधानी पटना के लोगों को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से आज आर-ब्लॉक से दीघा तक छह लेन सड़क निर्माण एवं अन्य कार्यों के लिए 379.57 करोड़ रुपये व्यय के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को सवीकृति प्रदान की गई है। श्री पांडेय ने बताया कि पथ निर्माण विभाग के तहत आर. ब्लाॅक से दीघा तक कुल 6.30 किलोमीटर की लंबाई में छह लेन सड़क (सर्विस लेन सहित), फ्लाई ओवर, ड्रेन, फुटपाथ निर्माण एवं मेडियन कार्य के लिए कुल 379 करोड़ 57 लाख रुपये व्यय की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि यह निर्माण कार्य इंजीनियरिंग, खरीद एवं निर्माण (ईपीसी) पद्धति के आधार पर कराया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: