राहुल गांधी की खनिकों को बचाने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

राहुल गांधी की खनिकों को बचाने की अपील

rahul-s-appeal-to-save-the-miners
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मेघालय में कोयले की एक अवैध खदान में फंसे खनिकों को बाहर निकालने की अपील करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार बचाव अभियान में कोताही बरत रही है। श्री गांधी ने बुधवार को एक ट्वीट कहा कि दो सप्ताह से कोयले की एक खदान में पानी भर जाने के कारण 15 खनिक फंसे हुए हैं जबकि प्रधानमंत्री बोगीबील पुल पर कैमरों के लिये पोज बना रहे हैं। श्री गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार ने खदान में भरे पानी को निकालने के लिये बड़े पंप देने से इंकार कर दिया है।  उन्हाेंने अपील करते हुए कहा, “ प्रधानमंत्री कृपया खनिकों को बचाईये।”  मेघालय के जयंतिया पहाड़ी पर कोयले की एक अवैध खदान में 13 दिसंबर से 15 लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन बल का एक दस्ता बचाव अभियान में लगा हुआ है। इससे पूर्व कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरेजवाला ने आराेप लगाया है कि मोदी सरकार ने देरी से बचाव अभियान शुरू किया है। खदान में भरा तेजी से निकाला जाना चाहिए। 

कोई टिप्पणी नहीं: