अपने सर्वाधिक रन के स्कोर को तोड़ने पर संजय यादव को बधाई देते हुए प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा |
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04 दिसंबर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मधुबनी जिला क्रिकेट संघ की लीग 2018 19 के मैच में मधुबनी टाउन क्रिकेट क्लब का मैच यासीन स्पोर्ट्स क्लब बिस्फी के खिलाफ हुआ जिसमें टाउन क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजय के धमाकेदार 174 रन की बदौलत 487 रनों का लक्ष्य दिया जिसमें संजय 174 रन ऋतिक राजेश 70 अंकुश राज 50 अंशुमन 72 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए यासीन स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शेख दिल लेवा जलन ने 3 विकेट कन्हैया ने दो और मफिल ने दो विकेट लिए जवाब देने उतरी यासीन स्पोर्ट्स क्लब की टीम निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करते हैं मात्र 47 रनों पर ढेर हो गई जिसमें सुनीत कुमार ने सर्वाधिक 15 रनों का योगदान दिया और गेंदबाजी करते हुए टाउन क्रिकेट क्लब मधुबनी की ओर से अरविंद ने दो विकेट अंशुमन ने 7 विकेट चटकाए और इसी के साथ इस मैच को एक 440 रन के बड़े अंतराल से जीत लिया । संजय कुमार की शानदार पारी के साथ संजय कुमार मधुबनी जिला क्रिकेट लीग के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए इससे पहले यह रिकॉर्ड मधुबनी के क्लब प्रतिनिधि और बीसी बीसीए के निवर्तमान कन्वेनर सुबीर चंद्र मिश्रा के नाम पर था इस उपलब्धि के लिए मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के के अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार सिंह सचिव कालीचरण उपाध्यक्ष अशोक कुमार यादव उपसचिव पंकज राठौर कोषाध्यक्ष अध्यक्ष कोषाध्यक्ष अजीत कुमार चौधरी मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के कन्वेनस नवीन कुमार गुप्ता आईटी हेड शुभम श्रीवास्तव क्लब प्रतिनिधि प्रोफेसर सुबीर चंद्र मिश्रा ने संजय को बधाई दी ।
वहीँ झंझारपुर स्टेडियम में खेले गए मैच में नन्हे क्रिकेट एकेडमी का मुकाबला नारायण पट्टी क्रिकेट क्लब के बीच हुआ जिस में नन्हे क्रिकेट एकेडमी में ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 160 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसमें नन्हे क्रिकेट एकेडमी की ओर से रोशन कुमार झा ने सर्वाधिक 71 रन बनाए गेंदबाजी करते हुए नारायण पट्टी क्रिकेट टीम की ओर से गौरव झा ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए जवाब देने उतरी नारायण पति टीम ने निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 26.4 ओवरों के बाद अपने 7 विकेट गंवाकर बना लिए जिसमें आदित्य कुमार ने सर्वाधिक 40 रनों का योगदान दिया गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट एकेडमी की ओर से अब्दुल कादिर ने दो-दो विकेट लिए और इसी के साथ नारायणपट्टी क्रिकेट क्लब ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें