पटना, 28 दिसंबर, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) से बाहर होने की घोषणा के बाद से रालोसपा में उठा विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच, बिहार के रालोसपा विधायकों ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त, नई दिल्ली को एक पत्र भेजकर विधायक ललन पासवान के गुट को असली पार्टी होने का दावा ठोंका है। निर्वाचन आयोग को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में रालोसपा राजग के साथ होकर चुनाव लड़ी थी और फिर 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भी राजग का हिस्सा थी। रालोसपा के कोटे से केंद्रीय मंत्री और अध्यक्ष कुशवाहा ने 10 दिसंबर को राजग से अलग होने और महागठबंधन में शमिल होने की घोषणा कर दी। बिहार विधानमंडल के तीन सदस्यों को छोड़कर पार्टी का कोई अन्य सदस्य राज्य विधानसभा में सदस्य नहीं है। पत्र में स्पष्ट कहा गया है, "राज्य विधनमंडल के तीनों सदस्यों ललन पासवान, संजीव श्याम सिंह और सुधांशु शेखर सहित कई जिलाध्यक्षों और प्रमुख नेताओं ने राजग में ही रहने का फैसला लिया है। पत्र में चुनाव चिन्ह पर भी इस गुट ने दावा ठोंका है।" पत्र में कहा गया है कि 26 दिसंबर को पार्टी की राष्ट्रीय परिषद और राज्य परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उपेंद्र कुशवाहा को अध्यक्ष पद से हटाकर ललन पासवान को राष्ट्रीय अध्यक्ष और सुधांशु शेखर को प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। गौरतलब है कि रालोसपा के सांसद अरुण कुमार, पहले ही रालोसपा से बाहर होकर अपना गुट बनाकर पार्टी से किनारा कर चुके हैं।
शनिवार, 29 दिसंबर 2018
बिहार : पार्टी विधायकों ने RLSP पर ठोंका दावा, निर्वाचन आयोग को भेजा पत्र
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें