समस्तीपुर : दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास शाहीन द्वारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

समस्तीपुर : दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास शाहीन द्वारा

road-foundation-samastipur
समस्तीपुर (आर्यावर्त डेस्क) आज दिनांक 05.12 .2018 को समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सिंघिया खुर्द पंचायत तथा जितवारपुर चौथ पंचायत की दो महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन के कर- कमलों द्वारा संपन्न हुआ। इन सड़को की कुल लम्बाई  2.7 किलोमीटर तथा अनुमानित लागत लगभग ₹1 करोड़ 13 लाख हैं। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल समस्तीपुर के निर्देशन में बनने वाले सिंघिया खुर्द पंचायत में काली स्थान से डीह टोल तक जिसकी लागत लगभग 60 लाख तथा जितवारपुर चौथ पंचायत के वार्ड संख्या छह में मीना कुमार के घर से भोला पंडित के घर तक जिसकी लागत लगभग 52 लाख रुपये है l  इन सड़को का  निर्माण  कार्य  प्रारंभ होने से क्षेत्र की जनता की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी हो गई है। फलतः आम जन में हर्ष व उमंग का आलम है तथा इस पुनीत पहल के लिए लोगों ने स्थानीय विधायक की कोटि-कोटि प्रशंसा करते हुए साधुवाद दिया है l   शिलान्यास समारोह के पावन मौके पर अपने उद्द्गार व्यक्त करते हुए स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि उनके द्वारा संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और जन समस्याओं को सूचीबद्ध कर उनके निराकरण हेतु आवश्यक वह अपेक्षित पहल किया जा रहा है।अब इस विधानसभा क्षेत्र की 90% सड़कों का कायाकल्प उनके अथक प्रयास से किया जा चुका है तथा शेष 10% बची हुई सड़कों का निर्माण कार्य भी अगले वर्ष के अंत तक पूर्ण करने के लिए कृत संकल्पित हूं। सभी प्रमुख सड़कों के अलावे बाईपास, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि एवं प्रौद्योगिकी की दिशा में भी सार्थक पहल अनवरत जारी है। और उसके सुखद परिणाम भी सामने आ रहे हैं। फलत: समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा सूबे बिहार के अन्य जगह पर भी हो रही है, यह समस्तीपुर के लिए गौरव का पल है l   इंजीनियरिंग कॉलेज, भोला टॉकीज गुमती पर पुल, अल्पसंख्यक छात्रावास का निर्माण, अनुसूचित जाति छात्रावास का जीर्णोद्धार की दिशा में भी वह लगातार प्रयासरत है और जल्द ही इन सबो को  मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , मुखिया चंदन कुमार ,सरपंच विष्णु राय, पैक्स अध्यक्ष सह राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, जिला राजद महासचिव रामकुमार राय ,राजद महिला सेल जिला अध्यक्ष पिंकी राय, पूर्व मुखिया सत्यनारायण पासवान, पंचायत समिति जितेंद्र कुमार सिंह , बिलट सिंह , सत्युम साहब , विजय कुमार सिंह ,मन्नू पासवान, विजय कुमार राय, धर्मेंद्र पासवान, बेबी देवी, अरुण राय ,रामविलास राय, शशि कुमार, मिथिलेश राय, रामेश्वर राय, रणबीर कुमार, संवेदक भोला कुमार ,महफूज आलम "सोनू " अब्दुल खालिक सहित  सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: