मुंबई 18 दिसंबर, दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के टूटने और घरेलू शेयर बाजार के लगातार छठे दिन बढ़त दर्ज करने से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया मंगलवार को 112 पैसे की तेज छलाँग लगाकर 70.44 रुपये प्रति डॉलर पर पहुँच गया। यह भारतीय मुद्रा में 63 महीने की सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है। इससे पहले 19 सितंबर 2013 को रुपया 161 पैसे मजबूत हुआ था। गत दिवस 34 पैसे की बढ़त के साथ 71.56 रुपये प्रति डॉलर पर बंद होने वाला रुपया विदेशों में डॉलर की गिरावट से समर्थन पाकर आज सुबह 22 पैसे की तेजी के साथ 71.34 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और 71.35 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर को छूने के बाद इसने पीछे मुड़कर नहीं देखा। घरेलू शेयर बाजार में रही तेजी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से यह 70.44 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंचा और इसी पर बंद हुआ। यह 01 दिसंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। इस प्रकार इसमें 112 पैसे की बढ़त दर्ज की गयी।
मंगलवार, 18 दिसंबर 2018
रुपये में पाँच साल से ज्यादा की सबसे बड़ी तेजी, 112 पैसे मजबूत
Tags
# व्यापार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
व्यापार
Labels:
व्यापार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें