नयी दिल्ली 27 दिसंबर, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और गुजरात समेत अन्य राज्यों के लिये तीन लाख 10 हजार 597 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी गयी है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत शहरी गरीब लोगों के लिए 3 तीन 10 हजार 597 अन्य किफायती मकानों के निर्माण की मंजूरी दी है। यह मंजूरी केंद्रीय मंजूरी और निगरानी समिति की 41 वीं बैठक में दी गई। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब स्वीकृत मकानों की कुल संख्या 68 लाख 54 हजार 126 हो गई हैं। समिति ने उत्तर प्रदेश के लिए एक लाख आठ हजार 135 मकानों के निर्माण को मंजूरी दी है। कर्नाटक के लिए 1,05,502 मकान, आंध्र प्रदेश के लिए 57,433 मकान, ओडिशा के लिए 21,894 मकान और गुजरात के लिये 17,633 मकान मंजूर किए गए । आवास और शहरी कार्य मंत्रालय में सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुल 4,658 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। इन परियोजनाओं की लागत 14,662 करोड़ रुपये है जिसमें केंद्रीय सहायता 4658 करोड़ रूपये की होगी।
गुरुवार, 27 दिसंबर 2018
प्रधानमंत्री आवास योजना में तीन लाख से अधिक मकानों के निर्माण की मंजूरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें