मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 04,दिसंबर, मधुबनी: भारत सरकार,वस्त्र मंत्रालय के निदेष के आलोक में बांस,सिक्की एवं मिथिला पेंटिंग षिल्प के अनुसूचित जाति कलाकारों के सामाजिक एवं आर्थि स्थायित्व,आय एवं जीवन स्तर के विकास एवं स्वरोजगार के संबर्द्धन के लिए तकनीकी प्रषिक्षण हेतु प्रषिक्षकों एवं अनुसूचित जाति के प्रषिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है। प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन बेनीपट्टी,बेहट(झंझारपुर),अरड़िया संग्राम, चैरा महरैल(चनौरागंज,झंझारपुर) तथा राजनगर प्रखंड के सिमरी में किया जाना है। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम चार माह तक चलेगा। जिसमें बेनीपट्टी में तथा बेहट(झंझारपुर) तथा अरड़िया संग्राम में बांस संबंधी उत्पादों का प्रषिक्षण एवं चैरा महरैल(चनौरागंज,झंझारपुर) में सिक्की कला तथा सिमरी(राजनगर) में मिथिला पंेटिंग से संबंधित प्रषिक्षण दिया जायेगा। मधुबनी जिला के उक्त विधा के इच्छुक प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण हेतु 18-40 वर्ष के अनुसूचित जाति के महिला/पुरूष अपना आवेदन जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय,मधुबनी में जमा कर सकते है। प्रषिक्षण हेतु कलाकारों को आवेदन के साथ भारत सरकार के हस्तषिल्प विभाग द्वारा निर्गत षिल्प पहचान पत्र भी जमा करना आवष्यक होगा। प्रषिक्षण हेतु कलाकार दिनांक 12.12.2018 तक अपना आवेदन जमा कर सकते है। इस आषय की सूचना मधुबनी जिला के वेवसाईट पर भी प्रदर्षित की गयी है। प्रषिक्षण हेतु प्रषिक्षण स्थल के आस-पास के स्थानीय षिल्पियों को प्राथमिकता दी जायेगी। प्रत्येक प्रषिक्षण स्थल पर 20 कलाकारों को प्रषिक्षण दिया जायेगा।
मंगलवार, 4 दिसंबर 2018
मधुबनी : अनुसूचित जाति के हस्तषिल्प कलाकारों को दिया जायेगा प्रषिक्षण
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें