बेगूसराय : संजीव सुमन के निर्देशन में लगाया गया विज्ञान मेला। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 दिसंबर 2018

बेगूसराय : संजीव सुमन के निर्देशन में लगाया गया विज्ञान मेला।

science-exibition-begusaray
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) आज दिनांक 28 दिसम्बर 2018. रोज शुक्रवार अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी बच्चों की प्रखरता तीक्ष्ण बुद्धिमता आदि परखने के लिये स्थानीय कृष्णमूर्ति पब्लिक स्कूल में गणित विषय की लोकप्रियता एवं बच्चों के विकास में गणितीय अवधारणाओं की समझ विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थियों,अभिभावकों एवं शिक्षकों ने पूरे उत्साह के साथ इस आयोजन में अपनी भागीदारी निभाई।कार्यक्रम के आयोजन के दौरान प्राचार्या शर्मिला कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अभिभावकों से अनुरोध किया कि बच्चों के अन्दर गणितीय कौशल विकास हेतु बच्चों को घर में पर्याप्त अवसर एवं संसाधन उपलब्ध करवायें।यह कौशल हमें विवेकशील जीवन जीने की क्षमता उपलब्ध करवाती है।कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र लोन मेला, शारीरिक मापदण्ड,लक-बाय-चांस,ब्रेन टीजर्स इत्यादि रहा।कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के रीसोर्स पर्सन रजनीश,संजीत,अजित,स्वाति,दीपक,कंचन, रुपम,अमरजीत,रवीश,अमित के साथ साथ गुड़िया रानी आदि का भरपूर सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: