मधुबनी : दूसरा सेमीफाइनल टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

मधुबनी : दूसरा सेमीफाइनल टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच

second-semifinal-mdca-league
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) जिला क्रिकेट लीग का दूसरा सेमी फाइनल टी सी सी रेड मधुबनी और आजाद क्रिकेट क्लब फुलपरास के बीच कलुआही प्रखण्ड के मधेपुर पंचायत अन्तर्गत बेलाही गाव के उच्च विद्यालय मैदान में बिहार क्रिकेट संघ से सम्बद्ध मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के दूसरे सेमेंफ़ाइनल के पहले दिन टी सी सी रेड ने टॉस जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया । फुलपरास की घातक गेंदबाजी के सामने टी सी सी रेड  मात्र 96 रणों पे आल आउट हो गई। बल्लेबाज में फैजल  ईमाम 35 रन,और प्रदीप नागार्जुन ने 21 रनों के योगदान दीया  । फुलपरास की ओर से गेंदबाजी में राजीव कुमार ने 15 रन देकर 04 विकेट,रंजन कुमार 13 रन देकर 03 विकेट और विकाश रॉय ने 23 रन देकर 03 विकेट लीया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फुलपरास टीम की शुरुआत भी अच्छी नही रही और उस टीम के 04 प्रमुख बल्लेबाज मात्र 25 रन पर आउट हो गये। उसके बाद अशोक और राजीव ने मिलकर 75 रनों की साझेदारी निभाई और टीम के 100  स्कोर पर अशोक पांचवे विकेट के रूप में आउट हो गये। फुलपरास ने 184 रन पर 09 विकेट पे पारी समाप्ति की घोषना कर दी। जिसमे राजीव कुमार ने शानदार 85  रन बनाकर नागा अर्जुन के गेंद पर 09 वे विकेट के रूप में आउट हुवे। गेंदबाजी में सोनू ने 53  रन  देकर 06 विकेट और नागा अर्जुन 29 रन देकर 02 विकेट  लिया।  दूसरी पारी की  खेल की सुरुआत टी सी सी रेड की ओर से नाईट वाचमैन के रूप में रवि नारायण कर्ण और हर्ष नंदा मैदान पर थे। मौके पर आयोजन समिति, मुखिया अजय कुमार झा, पंचायत समिति सुर्यमोहन झा,एम डी सी ए के अध्यक्ष विमल सिंह,सुवीर चंद्र मिश्र उर्फ चुन्नू जी,सचिव कालीचरण, संयोजक नवीन गुप्ता,राजेश रंजन, कलाधर झा। अंपायर प्रकाश पांडेय और सुरेंद्र नारायन सिंह निर्णायक थे। मैच का आखो देखा हाल हिंदी में पंकज झा,रामानंद तिवारी,मैथिली में मुन्ना भारती, अंग्रेजी में संतोष झा। सहयोगी  राघव,भवेश झा,ललित कुमार झा आकाश झा के  साथ शैकरों दर्शक मौजूद थे । कल मैच का दूसरा दिन है

कोई टिप्पणी नहीं: