सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 01 दिसंबर

विश्‍व एड्स दिवस पर निकली जन-जागरूकता रैली

विश्‍व एड्स दिवस पर आयोजित जन-जागरूकता रैली को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी, जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी तथा सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रामा सेंटर से रवाना किया। इस अवसर पर जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा, डॉ.आरके वर्मा, एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती विभा मिश्रा प्रशिक्षण केन्द्र की समस्त प्रशिक्षु छात्राएं, आशा एवं एएनएम, एलएचव्ही सहित स्वास्थ्य विभाग  के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे। जिला एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ.पदमाकर त्रिपाठी ने बताया कि विश्‍व एड्स दिवस पर जन-जागरूकता रैली ट्रामा सेंटर से रवाना होकर शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए पुराना जिला चिकित्सालय भवन पहुंची जहां उपस्थित जनों को एड्स के बचाव एवं सावधानी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार श्रीमती पुष्पा साहू, कुलदीप तिग्गा एवं श्री तकेसिंह द्वारा दी गई। उन्होंने कहा कि एचआईव्ही संक्रमित व्यक्ति के साथ यौन संबंध स्थापित करने से, संक्रमित रक्त एवं रक्त उत्पाद के उपयोग से, संक्रमित सुईयों व सिरिंजों के इस्तेमाल से, संक्रमित गर्भवती माता से उसके होने वाले शिशु से एड्स फैलने की संभावनाएं होती हैं।

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण के संबंध में हुई बैठक

स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 के संबंध में नगरपालिका कार्यालय में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी एवं बैठक में नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग अधीक्षण यंत्री श्री सुरेश शेजवार उपस्थित थे।  मुख्‍य नगरपालिका अधिकारी श्री नीरज श्रीवास्‍तव द्वारा सीहोर नगरपालिका क्षेत्र में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण वर्ष 2019 की विभिन्‍न बिन्‍दुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्‍त नगरपालिका आष्‍टा, कोठरी, जावर तथा इछावर के अधिकारियों द्वारा भी उनकी निकायों से संबंधित जानकारियां प्रस्‍तुत की गई। बैठक में अपर कलेक्‍टर एवं प्रभारी परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि शासन द्वारा वर्ष 2019 के लिये स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण का कार्य समय पर किया जाना आवश्‍यक है। जिसमें नगरीय निकायों के अधिकारियों के साथ-साथ अन्‍य शासकीय विभागों, संस्‍थाओं, एन.जी.ओ. नागरिकों का भी सहयोग लिया जाना आवश्‍यक है। सभी के संयुक्‍त प्रयास एवं सहयोग से इस कार्य को सफलता मिलना निश्‍चत है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि नगरीय निकाय अपने-अपने क्षेत्रों की एक विस्‍तार से कार्ययोजना तैयार कर उपलब्‍ध कराये जिससे आगामी दिनों में कलेक्‍ट्रेट कार्यालय सीहोर में एक बैठक का आयोजन कर वर्ष 2019 के लिये कलेक्‍टर के मार्गदर्शन में कार्य सीमा के भीतर जारी निर्देशों के संदर्भ में पूर्ण किया जाना संभव हो सके। इस अवसर पर संचालनालय द्वारा प्रत्‍येक निकाय को एक प्रश्‍नावली का पत्रक उपलब्‍ध कराते हुए जानकारी शीघ्र पूर्णकर भेंजे जाने के भी निर्देश दिये गये।

मतगणना हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण संपन्‍न

विधानसभ निर्वाचन 2018 के लिए मतगणना हेतु गठित दलों का प्रशिक्षण शनिवार को कन्‍या  महाविद्यालय में संपन्‍न  हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े के मार्गदर्शन में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिये 216 गणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायक तथा 121 माईक्रो आब्‍जर्वर को 10 सदस्यीय विशेषज्ञ दल द्वारा दो चरणों में प्रशिक्षण दिया गया।

नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर बैठक संपन्‍न
8 दिसबंर को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन  
sehore news
शनिवार को नेशनल लोक अदालत के आयोजन को लेकर ए.डी.आर. सेंटर भवन जिला न्‍यायालय परिसर में एडीशनल डिस्‍ट्रक्‍ट जज श्री एस.के. नागोत्रा द्वारा मीडिया बंधुओं के लिए बैठक आयोजित की गई। बैठक में 8 दिसंबर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने के लिये प्रिंट एवं इलेक्‍ट्रनिक मीडिया द्वारा व्‍यापक प्रचार-प्रसार के माध्‍यम से अधिक से अधिक लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। श्री नागोत्रा ने बताया कि नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्‍य आपराधिक सिविल विद्युत सिविल अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्‍टमेन्‍ट  एक्‍ट  के अन्‍तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्‍ब न्‍यायालय, ग्राम न्‍यायालय, राजस्‍व न्‍यायालय, उपभोक्‍ता फोरम, प्‍ली-आरगनिंग, सहकारिता केसेस, क्रिमिनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अन्‍तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटर्स, के प्रकरणों/ आवेदन पत्रों का निराकरण आपसी सहमति से किया जाएगा।  नेशनल लोक अदालत के माध्‍यम से आम लोग अपने प्रकरणों का निराकरण जिला न्‍यायालय में उपस्थित होकर करवा सकते हैं तथा विद्युत अधिनियम के प्रकरणों में नियमानुसार प्राप्‍त होने वाली छूट का लाभ भी ले सकते हैं।

कलेक्‍टर पहुंचे सड़क दुर्घटना में घायल स्‍कूली बच्‍चों का हाल-चाल जानने

sehore news
शनिवार को दोपहर में सीहोर-बिलकिसगंज मार्ग पर स्‍कूल वेन और पिकअप वाहन के आमने-सामने से टकराने जाने के कारण स्‍कूल के बच्‍चे व वाहन में सवार लोग घायल हो गए। दुर्घटना में घायल बच्‍चों व अन्‍य लोगों को तत्‍काल जिला चिकित्‍सालय पहुंचाया गया। कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथाड़े घायल बच्‍चों का जायजा लेने जिला चिकित्‍सालय पहुंचे। उन्‍होंने मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि घायलों का उचित उपचार किया जाए। कलेक्‍टर ने घायल बच्‍चों से बात कर सहानुभूति भी प्रकट की।  

विश्व दिव्‍यांग दिवस 03 दिसम्बर को

विश्व दिव्‍यांग दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार दिव्‍यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता 3 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु यह प्रतियोगिता आवासीय खेलकूद संस्‍थान एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान सीहोर में आयोजित होगी। सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के उपसंचालक से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्‍य आदि, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, भाला फेक, गोला फेक आदि में नि:शक्‍त दिव्‍यांगजन अपने हूनर का परिचय दे सकेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: