सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 दिसंबर

विश्व दिव्‍यांग दिवस आज, होंगे विभिन्न आयोजन

कलेक्‍टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े के निर्देशानुसार जिले में आज विश्व दिव्‍यांग दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर दिव्‍यांगजनों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। दिव्यांग व्यक्तियों के सामर्थ्य प्रदर्शन हेतु यह प्रतियोगिता आवासीय खेलकूद संस्‍थान एवं शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्‍थान सीहोर में आयोजित होगी। सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍तजन कल्‍याण विभाग के उपसंचालक से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में सांस्‍कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल गायन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, नृत्‍य आदि, निबंध, चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, भाला फेक, गोला फेक आदि में नि:शक्‍त दिव्‍यांगजन अपने हूनर का परिचय दे सकेंगे।

आज मनाया जायेगा सशस्त्र सेना झण्डा

देश के वीर सैनिकों को सम्मान और शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिये जिले में आज सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने बताया कि 3 दिसबंर को टी.एल. बैठक के पश्चात कलेक्ट्रेट कार्यालय में सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, कर्नल श्री यशवंत कुमार सिंह शौर्य चक्र, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भोपाल एवं हवलदार के.एम.शर्मा कल्याण संयोजक द्वारा नागरिकों से अपील की गई है कि बड़ी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग कार्य हेतु अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2018 की मतगणना पश्चात ईवीएम सीलिंग का कार्य करने के लिये अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान अध्ीक्षक भू-अभिलेख श्री जी.एस.यादव विधानसभा क्षेत्र बुधनी एवं आष्टा तथा सहायक भू-अभिलेख श्री हरशंकर वर्मा विधानसभा क्षेत्र इछावर एवं सीहोर के प्रभारी रहेंगे। विधानसभा वार जिन अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है उनमें विधानसभा क्षेत्र बुदनी-156 के लिये राजस्व निरीक्षक (नजूल) श्री प्रेमनारायण प्रजापति, पटवारी भू-अर्जन श्री सुदीप तोमर, पटावारी श्री देवेन्द्र सोलंकी, श्री विक्रम सिंह, श्री श्यामबाबू, श्री नितिन पाटीदार एवं भृत्य श्री ओमप्रकाश कटारे, श्री सुरेश सालमी, श्री धर्मेन्द्र कुशवाह तथा सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री एन.के.तारे रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र आष्टा-157 के लिये राजस्व निरीक्षक भू अभिलेख कु. लीना भालेकर, पटवारी कु.वसुंधरा वर्मा, श्री सतीश  मालवीय, श्री कृष्णकांत चौहान, श्री राजेन्द्र परोचे एवं अनुरेखक श्री रज्जु ठाकुर तथा भृत्य श्री हनीफ खान, श्री दौलत, श्री धनराज वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री के.के.शर्मा रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र इछावर-158 के लिये राजस्व निरीक्षक नजूल कु. नेहा राजपूत, राजस्व निरीक्षक श्री शरीफ अहमद खान, पटवारी कु. सोनिका घुगराव, श्री सतीश सागर, श्री शिवा खुराना, श्री नीलेश यादव, सहायक ग्रेड-2 श्री हेमराज मालवीय, सहायक ग्रेड-3 श्री ऋषि भिलाला तथा भृत्य श्री कुमेर सिंह मेवाड़ा, श्री कमलेश, श्री दीपक रेकवार वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री नगरपालिका सीहोर श्री मनोज झंवर रहेंगे। विधानसभा क्षेत्र सीहोर-159 के लिये राजस्व निरीक्षक भू-अभिलेख कु.सोनम तिवारी, राजस्व निरीक्षक श्री आर.एस.कतरोलिया, पटवारी कु. आकांक्षा शर्मा, श्री रोहित वर्मा, श्री जीवन पंसोरिया, श्री कृष्णकांत व्यास तथा भृत्य श्री अफजाल, श्री लक्ष्मण सिंह, श्री मनोहर सिंह मेवाड़ा वहीं सहायता के लिये तकनीकी अधिकारी उपयंत्री लोक निर्माण विभाग सीहोर श्री गोपाल राय रहेंगे।

बिना बेंड बराती कुल 16 मिनिट में हो गई शादि  दुल्हन कुम्हार की बेटी,दुल्हा व्यापारी का बेटा 
ग्राम छापरी खुर्द में हुआ रविवार को अनौखा विवाह महमानों को भी केवल चाय बिस्केट परोसा गया  
sehore news
सीहेार। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में कुल 16 मिनिट में अनौखी शादि हो गर्ई। शादी में न तो बेंडबाजे सुनाई दिए और हीं बाराती। किसी ने कुछ न दुल्हन को दिया और ना हीं दूल्हे ने कुछ लिया। महमानों को भी केवल चाय बिस्केट परोसा गया। बैरागढ़ के व्यापारी पुत्र ने परिजनों की रजामंदी से सीहोर निवासी कुम्हार की पुत्री का हाथ थाम लिया। जिला मुख्यालय के नजदीक ग्राम छापरीखुर्द में रविवार को संत रामपाल के अनुयायिइयों ने सत्संग कार्याक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में रमड़ी विवाह संपन्न कराया गया। बैरागढ़ के कपड़ा व्यापारी के पुत्र ग्रेजुएट राजेश सिंधी ने शहर के गणेश मंदिर रोड चौराहा के पास रहने वाले बाबूलाल प्रजापति की ग्रेजुएट पुत्री रेखा से संतश्री के चित्र को साक्षी मानकर विवाह किया। वधु रेखा वर राजेश ने कहा की समाज को जातिप्रदा से मुक्त होने, गरीब अमीर का भाव मिटाने दहेज जैसी कुप्रदा को रोकने बेटी बेटा में फार्क नहीं करने और समरसता जागरूकता फेलाना हीं इस साधारण शादि का मूल  उददेश्य है।  सत्संग आयोजन समिति के ईमरतदास ने बताया की शादी के नाम पर करोड़ों रूपए बर्बाद कर दिए जाते है। रेखा और राजेश ने उक्त शादि पर खर्च होने वाले हजारों रूपए को बचाकर सुखद संदेश दिया है। उन्होने बताया की दोनों के परिजनों रमड़ी विवाह में खाली हाथ हीं आए। दुल्हान और दुल्हे ने हल्दी लगवाना भी स्वीकार नहीं किया। कार्यक्रम में सीहोर सहित आसपास के जिलों गांवों से बड़ी संख्या में महिला पुरूष सम्मिलित हुए चाय और बिस्केट खिलाकर सभी को रवान कर दिया गया। 

झुग्गी झोपड़ी कांगेस ने गैस कांड में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजली
गुनाहगार वारेएन एडर्सन को फांसी की मांग 
sehore news
सीहोर। जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ट जिला सीहेार के अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले, अब्दुललतीफ उर्रहमान के द्वारा भोपाल में सन १९८४ की दरम्यानी दो और तीन दिसंबर की रात यूनियन कार्बोइट गैस कांड त्रसादी के मृतकों को रविवार को कैडिंल जलाकर विनम्र श्रद्धांजली दी गई। हादसे के जिम्मेदार को फांसी देनी की मांग महामाहीम राष्ट्रपति से की गई। श्रद्धांजली देने वालों में दर्शन सिंह वर्मा, सुरेश साबू, डॉ अनीस खान, हनीफ कुरैशी, सलमान उर्फ रहमान खान, नियाज कुरैशी, सददम उर्रहमान, मुसेब राईन, भगवत सिंह सिलावट, सुरेश कुमार यादव, भूरा कुरैशी, सईद राईन, लईक उर्रहमान, शंकर जागड़े, कैलाश खेलवाल आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: