सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 दिसंबर

मनाया जाएगा डॉ अम्बेडक र महा परिनिर्माण एवं टंटीया भील शहदत दिवस
शहर में 6 दिसंबर को निकाला जाएगा विशाल कैडिंल मार्च 
sehore news
सीहोर। गुरूवार को डॉ अम्बेडकर महापरिनिर्माण दिवस और मामा टंटीया भील की शहदत दिवस मनाया जाएगा। सुबह दस बजे डॉ अम्बेडकर पार्क में पुष्पांजली का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे कैङ्क्षडल मार्च तहसील चौराहा से प्रारंभ होगा। आयोजन को लेकर मंगलवार को अम्बेडकर नगर गंज में बैठक हुई।  डॉ अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वेजूवान अधिकारिता परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि नरेंद्र खंगराले एवं डॉ बाबा साहब जन्म उत्सव समिति,सदस्यगण एवं राष्ट्रीय अनुसुचित युवा संघ जिला अध्यक्ष शुभम कचनेरिया ने बताया की 6 दिसंबर गुरूवार सुबह दस बजे डॉ अम्बेडकर पार्क में पुष्पांजली का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे कैङ्क्षडल मार्च तहसील चौराहा से प्रारंभ होगा। शहर के प्रमुख मार्गो से होकर  डॉ अम्बेडकर पार्क गंज सीहेार में कैङ्क्षडल मार्च पहुंचेगा। पार्क में रात 8 सात बजे क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज के द्वारा भीमगाथा का वाचन किया जाएगा। श्री खंगराले ने बताया की अम्बेडकर अनुयाई बाबा को संविधान का जनक मानते है। डॉ अम्बेडकर अनुयाई तथा बुद्धीजीवि जनप्रतिनिधि खैतहर मजदूर लोग डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा पर फूल माला दीपक और कैडिंल जलाकर श्रद्धांजली अर्पित करेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर सहित जिले भर में प्रसार प्रचार के तहत पंपलेट वितरण कर रहे है। कार्यक्रम को पार्षद आरती नरेंद्र खंगराले, शुभम कचनेरिया, बाबूलाल मालवीय,सुरेश कुमार सिलावट, बाबूलाल केवट, हरिओम जाटव, देवेंद्र दोहरे, हेमंत दोहरे, राजेश मालवीय, जनम सिंह परमार, पवन सूर्यवंशी, सतीष मालवीय, नरेश बारेला, चेतन सिलावट, विक्रम सूर्यवांशी, गेंदालाल सूर्यवंशी, अर्जुन नागर, जितेंद्र बामनिया, सुरेश जागड़े राजेश जागड़े राहुल राठौर,गुमान जाटव, राहुल कचनेरिया, नीरज जाटव, गजराज जाटव, धनराज सिंह थरेले, कमल किशौर जाटव, दीपक सोनकर, धमेंद्र, बबलू मैकानिक दीपक सौनकर, हरि जेलर, जितेंद्र मंगरोलिया, चंचल मंगरोलिया, मनीष सुरेंद्र महोबिया, सुषमा महोबिया, संपत महोबिया, कला महोबिया, रानी, केंदी, लक्ष्मी बाई, आशा, सौरम महोबिया, एवं मुल्लु बाई जाटव ने सफल बनाने की अपील की है। 

स्ट्रांग रूम में ईवीएम की सुरक्षा के लिये 24 घंटे निगरानी के लिए अधिकारी नियुक्‍त   

विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु मतदान के पश्चात 28 नवंबर की रात्रि से चारों विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम आर.ए.के.महाविद्यालय में तैयार किये गए स्ट्रांग रूम में गार्डों की अभिरक्षा में सुरक्षित रखी गई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार मतगणना स्थल आ.ए.के.महाविद्यालय पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना है जो मतगणना दिनांक 11 दिसंबर तक चौबिसों घंटे क्रियाशील रहेगा। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 227139/227140 रहेगा। इस कार्य के लिये नोडल अधिकारी महाविद्यालय के डीन श्री राजेश वर्मा होंगे। साथ ही श्री वर्मा के सहयोग के लिय अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं। नियुक्त किये गये अधिकारी/कर्मचारियों में प्रात:8 से सायं 4 बजे तक आर.ए.के. महाविद्यालय के सहायक प्रध्यापक डॉ डी.के.रेदास एवं सहायक ग्रेड-2 श्री सुरेश श्रीवास्तव, सायं 4 से रात्रि 12 बजे तक सहायक प्रध्यापक डॉ.ए.के.चौधरी एवं सहायक ग्रेड-2 श्री संतराम जाटव, रात्रि 12 से प्रात:8 बजे तक सहायक प्रध्यापक डॉ बी.बी.परमार एवं सहायक ग्रेड-2 विजय उईके रहेंगे। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील है।  

राष्ट्रीय लोक अदालत 8 दिसम्बर को 

राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिले में 8 दिसम्बर 2018 शनिवार को उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, तालुका न्यायालय, श्रम न्यायालय और कुटुम्ब न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इनमें दीवानी और आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के प्रकरणों की सुनवाई होगी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सिविल विद्युत अधिनियम, श्रम, मोटर दुर्घटना, दावा, प्रीलिटिगेशन प्रकरण, निगोशिएबल इस्टमेंट एक के अन्तर्गत चैक बाउंस प्रकरण, कुटुम्ब न्यायालय, ग्राम न्यायालय, राजस्व, उपभोक्ता फोरम, प्ली-बारगनिंग, सहकारिता केसेस, क्रिमीनल समरी, विद्युत अधिनियम की धारा 152 के अन्तर्गत विद्युत चोरी के प्रकरण, लीगल सर्विसेस मैटर्स के प्रकरणों/आवेदन का निराकरण आपसी सहमति से किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर पालिक निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत के लिये जो छूट प्रस्तावित की गई है वह 8 दिसम्बर 2018 से समाप्त हो जाएगी। 

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित 

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास पदेन अधिसूचित प्राधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत प्राथमिक साख सहकारी समिति रामदासी मुख्यालय आर्या विकासखंड इछावर से इफको कांडला द्वारा निर्मित उर्वरक एन.पी.के.12:32:16 का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा गया था जिसके अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी गई हैं। 

पत्रकारों के अधिमान्यता कार्डों का नवीनीकरण ऑनलाइन शुरू 

मध्यप्रदेश और दिल्ली के अधिमान्य पत्रकारों के अधिमान्यता कार्ड का नवीनीकरण किया जाना है, नवीनीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन दिसम्बर, 2018 माह के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ हो गयी है। अधिमान्य पत्रकार को कार्ड नवीनीकरण के लिये अपनी यूजर आईडी एवं पासवर्ड से अपना आवेदन खोलकर उसे भरना होगा। पत्रकार के पासवर्ड भूलने पर वह अपना एक्जिस्टिंग यूजर लॉग-इन में जाकर अपना फार्मेट पासवर्ड निर्मित कर सकता है। दैनिक समाचार-पत्र से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी।  साप्ताहिक समाचार-पत्र के अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, प्रसार संख्या, नियमितता प्रमाण पत्र, अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। स्वतंत्र पत्रकार से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये एक माह में दो लेख कुल 24 लेखों की पीडीएफ फाइल और अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों को अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। फीचर एजेन्सी से अधिमान्यता नवीनीकरण के लिये संपादक की अनुशंसा, फीचर एजेन्सी के ग्राहकों की सूची एवं अधिमान्यता कार्ड की प्रति अपलोड करनी होगी। अधिमान्यता प्राप्त पत्रकार को अपने नवीन कार्ड में पते या किसी अन्य जानकारी में कोई संशोधन करवाना हो तो अपने फार्म में संशोधन करें। नवीनीकरण के फार्म भरने में किसी भी प्रकार की कठिनाई हो तो जनसंपर्क संचालनालय भोपाल की अधिमान्यता शाखा में पदस्थ श्री ललित कुमार उपाध्याय के मोबाइल नंबर 9993374395 पर संपर्क कर सकते है।

आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त शिक्षिका निलंबित 

कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा शासकीय बालिका छात्रावास कोडरी वार्डन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव के विरुद्ध थाना विशेष पुलिस स्थापना, लोकायुक्त संगठन में पंजीबद्ध प्रकरण कमांक 377/16 धारा 7,12,13(1) डी, 13(2) पी.सी.एक्ट 1988 में अभियोग विशेष न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। शिक्षक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने अपने उक्त कृत्यों द्वारा स्वयं को म.प्र.सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 03 (एक), (तीन) का प्रथम दोषी बना लिया है। उक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय बालिका छात्रावास कोडरी वार्डन श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव विकासखंड आष्टा को म.प्र.सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 09 (1) बी के प्रावधानों के तहत निलंबित किया गया। निलंबन की अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी सीहोर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील है।

एक छोटी खुशी सबके लिए.....सांई भक्त परिवार पहुंचा ग्रामीण स्कूलों में, सरकारी स्कूल के बच्चों को पहनाएं प्राइवेट स्कूलों जैसे स्वेटर 

sehore news
सीहोर। सांई भक्त परिवार ने एक छोटी खुशी सबके लिए अभियान के अंर्तगत आज ग्रामीण स्कूलों में पहुंचकर वहां के विद्यार्थियों को नए स्वेटर पहनाए, अब इन दोनों स्कूलों के विद्यार्थी प्राइवेट स्कूलों के विद्यार्थियों की भांति एक ही रंग के स्वेटर पहन कर निकलेंगे। सांई भक्त परिवार द्वारा सर्दी की शुरुआत से ही सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों को नए स्वेटर प्रदान करने का श्री गणेश आज सुबह निकटवर्ती  शासकीय माध्यमिक शाला बमूलिया के 57 विद्यार्थियों और शासकीय माध्यमिक शाला बडऩगर के 42 विद्यार्थियों को प्राइवेट स्कूलों की भांति एक ही रंग के मोनों लगे हुए स्वेटर पहनाए, सर्दी की शुुरुआत में ही सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियोंं को नए स्वेटर मिलने से उनके चेहरों पर खुशी साफ तौर पर झलक रही थी, कार्यक्रम में सांई भक्त परिवार के संयोजक बसंत दासवानी, अध्यक्ष पदम जैन सहित संजय जोशी, आशीष शर्मा, विद्यालय परिवार के शैलेन्द्र सिंह चंदेल, विश्राम सिंह ठाकुर, ओम प्रकाश सोलंकी, लीला वती ठाकुर महिला विंग की शोभा चांडक, संतोष विजयवर्गीय, वंदना दासवानी, प्रेरणा जोशी, चारु शर्मा, साधना तिवारी, दिव्या शुक्ला, मंजू सिंह, आदि मौजूद थे। सांई भक्त परिवार के संयोजक बसंत दासवानी ने बताया कि शहर के सांई भक्तों के सहयोग से सरकारी विद्यालयों को एक ही रंग के स्वेटर प्रदान करने की श्रृंखला प्रारंभ की गई है जिसमें जिले का कोई भी नागरिक मदद प्रदान कर सेवा में भागीदार बन सकता है। कार्यक्रम के अंत में बमूलिया स्कूल के  ओमप्रकाश सोलंकी और बडऩगर की श्रीमती लीलावती ठाकुर द्वारा सांई भक्त परिवार टीम का आभार व्यक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: