सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 5 दिसंबर 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 05 दिसंबर

विहिप बजरंग दल ने दिया सांसद को शिकायती पत्र , पांच सौ सालों से कर रहे है राम मंदिर की मांग 

sehore news
सीहेार। अयोध्या में स्थित श्रीराम जन्म भूमि पर भव्य श्रीराम मंदिर के शीघ्र निर्माण के लिए भोपाल पहुंचकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के जिला प्रतिनिधि मंडल ने सासंद आलोक संजर को शिकायती पत्र दिया है। विहिप ने कहा की न्याय पालिका में सन १९५० से विरोधी मूल मुकदमें को टालने के लिए नाकाम कोशिश कर रहे है। हिन्दू सन १५ २८ से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की मांग कर रहे है।  सर्वोच्य न्यायालय ने इस मुकदमें को प्राथमिकता में रखा है आगे निर्णय क्या होगा निश्चित नहीं है। हिन्दू समाज बीते पांच सौ सालों से अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रयासरत है। इस मामले में अनावश्यक बिलम्ब कर हिन्दू समाज के धेर्य कर परीक्षा ली जा रहीं है। केंद्रीय सरकार कानून बनाकर हीं इस वर्तमान परिस्थिति का समाधान कर सकती है। प्रतिनिधि मंडल में संत समाज सहित संगठन के प्रांत गौ रक्षा प्रमुख अजीत सिंह शुक्ला, जिलाध्यक्ष सुनील कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जगदीश  कुशवाहा,जिलामंत्री राकेश विश्वकर्मा, जिला संयोजक विवेक राठौर, जिलाकोषाध्यक्ष पंडित मोहितराम पाठक सहित दुर्गा वाहिनी की बहने और प्रांतीय जिला पदाधिकारीगण शामिल थे। 

एसीएबीसी प्रशिक्षण हेतु कृषि विषय के युवाओं से आवेदन आमंत्रित

केन्द्रीय कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान (मैनेज) द्वारा नाबार्ड की सहभागिता से एग्री क्लीनिक एण्ड एग्री-बिजनेस सेन्टर स्थापनार्थ प्रशिक्षण का आयोजन मैनेज नोडल संस्थान उद्यमिता विकास केन्द्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) में किया जा रहा है। कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं दुग्ध उत्पादन आधारित उद्योग व्यवसाय स्थापित करने में रूचि रखने वाले युवाओं का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। आवेदन हेतु न्यूनतम योग्यता कृषि विषय में हायर सेकन्डरी उत्तीर्ण है।  कृषि विषय में उच्च शिक्षित स्नातक अथवा  स्नातकोत्तर युवाओं को प्राथमिकता दी जावेगी। दो माह के निःषुल्क रहवासीय प्रषिक्षण पष्चात एग्री क्लीनिक, एग्री बिजनेस सेन्टर, खाद्य प्रसंस्करण उद्योग या अन्य कृषि आधारित व्यवसाय हेतु नाबार्ड पुनर्वित्तपोषित योजनांतर्गत बैंकों के माध्यम से 20 लाख रूपये तक ऋण की सुविधा है। प्रषिक्षण हेतु आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा जिस हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 14 दिसम्बर 2018 है। आवेदन एवं अन्य जानकारी हेतु श्री शरद मिश्रा नोडल अधिकारी से कार्यालयीन समय पर दूरभाष क्रं 0755-4000905 अथवा मोबाईन नं 9340205525 पर संपर्क किया जा सकता है।

7 दिसम्बर तक एक्जिट पोल पर रहेगा प्रतिबंध

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार विधानसभा निर्वाचन  के संबंध में 7 दिसम्बर को अपरान्ह 5.30 बजे तक एक्जिट पोल पर प्रतिबंध लगाया गया है। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 क के प्रावधानों के अनुसार आयोग द्वारा अधिसूचना अवधि में कोई एक्जिट पोल, एक्जिट ओपिनियन आयोजित करना और उसका परिणाम प्रकाशित करना एवं प्रसारित करना प्रतिबंधित रहेगा।

पार्क मेें होगी सभा,शहर में निकालेंगे आज कैडिंल मार्च  डॉ अम्बेडकर महा परिनिर्माण, टंट्या भील शहादत दिवस  

सीहोर। आज डॉ अम्बेडकर सर्वहारा दलित पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक वेजूवान अधिकारिता परिषद सहित बाबा साहब जन्म उत्सव समिति,एवं राष्ट्रीय अनुसुचित युवा जिला संघ कार्यकर्ता डॉ अम्बेडकर महापरिनिर्माण दिवस और मामा टंट्या भील की शहादत दिवस मनाएंगे।  डॉ अम्बेडकर पार्क में सुबह दस बजे पुष्पांजली का कार्यक्रम होगा। शाम 6 बजे तहसील चौराहा से कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। पार्क में रात सात बजे क्रांतिकारी राष्ट्रीय संत स्वामी सत्यानंद जी महाराज के द्वारा भीमगाथा का वाचन किया जाएगा। समाजसेवी नरेंद्र खुगराले, पाषद आरती खंगराले, शुभम कचनेरिया, बाबूलाल मालवीय,सुरेश कुमार सिलावट, बाबूलाल केवट, हरिओम जाटव, देवेंद्र दोहरे, हेमंत दोहरे, राजेश मालवीय, जनम सिंह परमार, पवन सूयज़्वंशी, सतीष मालवीय, नरेश बारेला, चेतन सिलावट, विक्रम सूयज़्वांशी, गेंदालाल सूर्यवंशी, अर्जुन नागर, जितेंद्र बामनिया, सुरेश जागड़े राजेश जागड़े राहुल राठौर,गुमान जाटव, राहुल कचनेरिया, नीरज जाटव, गजराज जाटव, धनराज सिंह थरेले, कमल किशौर जाटव, दीपक सोनकर, धमेंद्र, बबलू मैकानिक दीपक सौनकर, हरि जेलर, जितेंद्र मंगरोलिया, चंचल मंगरोलिया, मनीष सुरेंद्र महोबिया, सुषमा महोबिया, संपत महोबिया, कला महोबिया, रानी, केंदी, लक्ष्मी बाई, आशा, सौरम महोबिया ने कार्यकर्ताओं समाजजनों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: