सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 13 दिसंबर

विहीप बजरंग दल मनायेगा शौर्य दिवस  शहर मे निकाली जाऐगी भव्य वाहन रैली 
जिले में आयोजित की जा रही है प्रखण्ड बैठके 
sehore news
सीहोर । विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिले मे शौर्य दिवस भव्य रूप से मनाने को लेकर सक्रिय बना हुआ है।   बिहीप बजरंग दल के प्रांत एवं जिला पद अधिकारियों के द्वारा प्रखण्ड स्तर पर कार्यकर्ताओं कि बैठके ली जा रही है । विहीप के द्वारा गूरूवार को  इछावर दशहरा मैदान स्थित माता मंदिर परिसर , आष्टा स्थित शगून गार्डन जावर स्थित श्रीराम मंदिर पारिसर और खांचरोद नगर में बैठक आयोजित कि गई । प्रखण्ड बैठको में प्रांत गौंरक्षा प्रमुख अजीत शूक्ला,प्रांत सहा समरता प्रमुख राजेन्द्र टांक ,जिला अध्यक्ष सुनिल कुमार शर्मा , उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह , जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा ,जिला कोसा अध्यक्ष मोहित राम पाठक , जिला संयोजक विवेक राठौर  ने कार्यकर्ताओं को बताया कि २३ दिसम्बर रविवार को दसों प्रखण्डों सहित जिला मुख्यालय शोर्य दिवस मनाया जाएगा। भोपाल नाका स्थित आवासीय खेल कूद मैदान से दोपहर 1 बजे भगवा ध्वजों के साथ भव्य वाहन रैली निकाली जाऐगी । इसके अलावा अन्य र्शार्य दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए जाऐंगे । प्रखण्ड बैठक में प्रमुख रूप से , मगलेश ,अजय पटैल , धनराज यादव , रवा शंकर जाट , गणेश जाट , राम सिंह ठाकुर , राम भरोस ठाकुर , धिरज ठाकुर , राकेश ठाकुर , हरेन्द्र ठाकुर , रतनेस जैन , गोपाल सोनी सहित बड़ी संख्या में बिहिप और बंजरंग  दायित्व वान कार्यकर्ता सम्मिलित हुए ।

सलमानउर्रहमान बने सीहोर जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के महामंत्री

sehore news
सीहेार। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ,प्रदेश कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल,झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ईश्वर सिंह चौहान की अनुशंसा पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता लतीफउर्रहमान के पुत्र सलमानउर्रहमान को सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने सीहोर जिला कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का महामंत्री नियुक्त किया है। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी सीहेार के कार्यवाहक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश गुप्ता, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ अनीस खान द्वारा सलमानउर्रहमान का पुष्प मालाओं से स्वागत कर मिठाई खिलाकर नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जफर लाला, मोहम्मद शमीम, कुतुबुददीन शेख, हनीफ कुरैशी, भूरा कुरैशी, निजाम कुरैशी अरवाज कुरैशी अलताफ कुरैशी, चांद कुरैशी सददाम उर्रहमान, अरबाज खान, मुशेव राईन, शफीक राईन, जहीर अहमद, गुडडु भाई सहित अन्य लोग उपास्थित थे। 

ऑक्सफोर्ड स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन 


sehore news
सीहोर, 13 दिसम्‍बर, 2018, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में ऑक्सफोर्ड स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश/सचिव जिला विधिक प्राधिकरण श्री एस.के. नागौत्रा एवं पैनल अधिवक्ता श्रीमती बरखा वर्मा व संस्था अध्यक्ष जॉली कुरियन एवं प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन तथा स्कूल की शिक्षक/शिक्षिकाएं एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। शिविर में श्री एस.के. नागौत्रा ने विद्यार्थियों को कानून की विभिन्न धाराओं की जानकारी देने के साथ उनको पाक्सो एक्ट, घरेलु हिंसा, मोटर व्हीकल एक्ट, सायबर क्राईम एवं भारतीय दण्ड विधान के साथ विद्यार्थियों से मैत्रीपूर्ण व्यवहार तथा उनके अधिकार जैसे विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी। 7 से 14 वर्ष के बच्चों में अपराध करने की प्रवृत्ति को जन्म देने वाले तथ्यों को समझाया एवं उनकी रोकथाम के लिए विभिन्न एक्टों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त गुडटच-बेडटच की जानकारी के साथ समाज में फैल रही कुरीतियों को विरोध करने का रास्ता बताया। वहीं दूसरी ओर यातायात के नियमों के बारे में विस्तार से बताते हुए हेलमेट के लाभ को समझाया। पैनल अधिवक्ता बरखा वर्मा द्वारा नारी शक्ति की पहचान बताते हुए, नारियों के लिए निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत तथा मध्यस्था के बारे में समझाया व छात्र-छात्राओं द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका आफरीन बानो व सपना शर्मा ने किया तथा स्कूल प्राचार्या डॉ. बीना जे. कुरियन द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

पी.जी. कालेज सीहोर में पूर्व छात्र सम्मेलन 

sehore news
सीहोर, 13 दिसम्‍बर, 2018 चंन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में गुरुवार को विश्‍वैंक परियोजना के अंतर्गत स्टूडेंट ट्रेकिंग हेतु पूर्व छात्र सम्मेलन किया गया जिसमें सत्र 2017-18 के पास आउट अधिकांश विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम में डॉ.अनिल राजपूत ने इस योजना के उददेश्य तथा महत्व पर प्रकाश डाला । प्राचार्य डॉ.पुष्पा दुबे ने विभिन्न उदाहरण देते हुये विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा रुचि और उपलब्ध संसाधनों के अनुसार चिंतन कर स्वरोजगार हेतु लक्ष्य निर्धारित कर प्रयास करने के लिये प्रेरित किया साथ ही पुष्तैनी व्यापार उधोग एवं कौषल को तराशने और उन्हें बड़े उधोगों के रुप में विकसित करने हेतु सुझाव भी दिये डॉ.आशा गुप्ता ने नौकरी के अतिरिक्त स्वरोजगार के माध्यम से आय अर्जित करने तथा कुटीर तथा लघु उधोगों को विकसित करने की बात कही। डॉ. सुमन रोहिला ने परिवार के पारंपरिक व्यवसाय को नई सोच के साथ विकसित करने की बात करते हुए स्वरोजगार को विभिन्न स्कीमों से अवगत कराया । डॉ. निभा जैकब ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि अवसर का मैदान कुशल-अकुशल,शिक्षित-अशिक्षित सभी के लिये खुला है । अवाश्‍कता है कि हम अघतन जानकारी लेते रहें । विद्यार्थियों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न किए गए जिनका समुचित समाधान प्राचार्य द्वारा किया गया 

कोई टिप्पणी नहीं: