बुनकर समितियों ने दी मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई
सीहोर। प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री कमलनाथ को जिला बुनकार समिति संघ अध्यक्ष मजीत अंसारी के नेतृत्व में समिति पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है। बुनकर समिति अध्यक्ष श्री अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता श्पथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए। समाजसेवी श्री अंसारी ने कहा की कई वर्षो तक पूर्व सरकार के द्वारा बुनकरों की अनदेखी की गई। बुनकर संस्थाओं की वित्तीय व्यवस्थाओं को खत्म किया गया। जिस कारण बुनकरों के सामने भूखे मरने तक की नौबत आ गई। कमलनाथ के सीएम बनने से बुनकर समाज में उत्साह का माहौल निर्मित हो गया है। बुनकर समिति सदस्यों के द्वारा कांग्रेस सरकार बनने पर मिठाईयां बांटकर और आतिशबाजी कर खुशियां मनाई गई। बधाई देने वालों में शहीद अंसारी, आशिफ अंसारी, शकील अंसारी, अन्नू अंसारी, खालिद अंसारी,शकील अंसारी, सिद्धीक, हकीम अंसारी, सोहल अंसारी,
अशफॅाक अंसारी,हनीफ अंसारी, जुबेर अंसारी, हलीम अंसारी, लईम अंसारी, टीकम कोली, सोहनलाल कोली,राजेश कोली देवी कोली सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल है।
धावक बघेल का नेशनल एथलीट के लिए चयन
सीहेार। नेशनल दौड़ प्रतियोगिता के लिए जिले के मशहूर धावक इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल का चयन मध्य प्रदेश मास्टर्स एथलीट एसोसिएशन ने किया है। गुडुर आंध्र प्रदेश में 5 से 10 फरवरी तक नेशनल दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। भोपाल में ओपन फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के तहत हुई 5000 मीटर दौड़ में धावक बघेल ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल और 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। नेशनल एथलीट स्पर्धा में चयन होने पर धावक बघेल को अनेक खिलाडिय़ों मित्रों परिजनों ने बधाई दी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें