सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

सीहेार (मध्यप्रदेश) की खबर 19 दिसंबर

सरकार बनने की खुशी में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल के नेतृत्व में 
शहर पहुंची कांग्रेस की रथ यात्रा, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत 
sehore news
सीहेार। भोपाल से शुरू प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल की रथ यात्रा बुधवार को सीहोर पहुंची बाइपास सैकड़ा खेड़ी मार्ग पर जिला झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेंद्र खंगराले, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दर्शन सिंह वर्मा, एडवोकेट राजीव मिश्रा, लतीकउर्रहमान, डॉ अनीस, विनय भटेले के नेतृत्व कांग्रेसजनों ने रथ यात्रा में शामिल श्री गोयल का बालिका के द्वारा तिलक कर एवं पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया।  श्री खंगराले ने बताया की प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष श्री गोयल द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व उज्जैन के बाबा महाकालेश्वर मंदिर में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की प्रचंड बहुमतों से सरकार बनने की प्रार्थना   की गई थी बाबा महाकाल द्वारा प्रार्थना स्वीकार कर ली है। कांग्रेस को तीनों राज्यों में विजयश्री प्राप्त हो चुकी है इस को लेकर श्री गोयल ने रथ यात्रा शुरू की है। रथ यात्रा महाकाल के दरबार में अभिषेक के बाद समास्त होगी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे। 

हिन्दू हेल्प लाईन करेगा रक्तदान  मनाएंगे तोगडिय़ा का जन्मोदिवस 

सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का अनुशांगिक संगठन हिन्दू हेल्प लाईन  द्वारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में सुबह ११ बजे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य और विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका करेंगे। शिविर में जरूरतमंदों के लिए हेल्प लाईन के सैकड़ों कार्यकर्ता स्वच्छा से रक्तदान करेंगे। हिन्दू हेल्प लाईन के नवीन राठौर,अवदेश राठौर, रोहित कीर, अनुराग राठौर, कृष्णा परमार, संदीप सेन, हिमांशु राठौर, राजवीर गोलू, अर्पित राठौर, निहाल राठौर आदि कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में पहुंचने की अपील की है। 

कलेक्टर ने किया बुधनी विकासखंड का निरीक्षण

sehore news
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बुधवार को जिले के बुधनी विकासखंड का निरीक्षण किया। उन्होंने नर्मदा पुल पर चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने तहसील कार्यालय का भी निरीक्षण किया। तहसील कार्यालय में कलेक्टर ने राजस्व प्ररकणों का अवलोकन किया। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी बुधनी श्री राजेश शाही को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति की योजनाओं हेतु अब ऑनलाइन आवेदन

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कि बताया कि जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा संचालित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, कृषक उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना, आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्रीबाई फूले स्व-सहायता समूह योजना के लिये अब एम.पी.ऑनलाइन पर आवेदन करना होगा। उक्त नियमों से आवेदकों को अपनी सहूलियत के अनुसार गांव अथवा कस्बे के पास ही आवेदन करने जाना होगा। इससे उनका सीहोर आने-जाने का समय एवं किराया दोनों की बचत होगी एवं योजनाओं का सफलता पूर्वक लाभ भी मिल सकेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के दूरभाष क्रमांक 07562-224172 पर संपर्क किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: