सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 21 दिसंबर

रक्तदान से जरूरत मंद लोगों की बचाई जा सकती है जान- राठौर  
हिन्दू हेल्प लाईन के कार्यकर्ताओंं ने किया रक्तदान मनाया गया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिवस 
sehore news
सीहोर। अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद का अनुशांगिक संगठन हिन्दू हेल्प लाईन  द्वारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रवीण भाई तोगडिय़ा के जन्म दिन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को शहर के राविंद्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ भरत आर्य और विशेष अतिथि अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष अतुल राठौर काका ने श्रीराम दरबार के समक्ष दीप प्रज्जवलित और माल्यार्पण कर किया।  शिविर के शुभारंभ के दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष श्री राठौर ने कहा की रक्तदान महादान की श्रेणी में आता है रक्तदान सभी स्वस्थजनों को समय समय पर करते रहना चाहिए । उन्होने कहा की रक्तदान से जरूरत मंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। शिविर में ब्लड बैंक के डॉ पीएस आर्मो,अंबर मालवीय,धमेंद्र मालवीय का सहयोग करने के लिए संगठन के द्वारा सम्मान किया गया। रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं के द्वारा बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से पृथ्वी सिंह मेवाड़ा, अर्जुन राठौर, तरूण राठौर, दिनेश राठौर, नवीन आर्य, अनुराग राठौर पम्मी मेवाड़ा, मुकेश परमार, शेलू राठौर, जित्तु पहलवान, मुरली नामदेव, प्रशांत राठौर, प्रवेश राठौर,राजकुमार यादव, नवीन राठौर, अवदेश राठौर, रोहित कीर, कृष्णा परमार,सौरभ राठौर, संदीप सेन, हिमांशु राठौर, राजवीर गोलू, अर्पित राठौर, निहाल राठौर साौरभ राठौर, बबलू पाल, राकेश राठौर सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता मौजूद रहे। 

शिव युवासेना ने निर्धनों को प्रदान किए गर्म कपड़े 
शुरू की जरूरतमंदों के लिए हेल्प लाईन 
sehore news
सीहोर। शिव युवासेना ने सहायता अभियान शुरू किया है। गरीब जरूरत मंदों को सर्दी से राहत देने के लिए हेल्पलाईन नम्बर भी जारी किया है।  युवासेना जिला उपाध्यक्ष सुनील राय ने बताया की सर्दी का कहर बढ़ता हीं जा रहा है सड़कों फुटपाथों बस स्टेंड रेल्वे स्टेशन और मंदिरों के आसपास खुले में रात गुजारने वाले निर्धनों पर सर्दी असर कहर बनकर टूट रहा है। युवा सेना कार्यकर्ताओं ने इस तरह के लोगों की मदद करने के लिए हेल्प लाईन शुरू की है। शहर में कहीं पर भी ठंड में ठिठुरते हुए कोई बुजूर्ग, बच्चे महिलाएं और दिव्यांग भिक्षुक दिखते है तो कोई भी व्यक्ति रात दस बजे तक कार्यकर्ताओं को मोबाईल पर सूचना दे सकते है। युवासेना के हेल्पलाईन नम्बर ७४१५६६२९४६, ९३४००७२०९९, ६२६३९०७२६९ पर संपर्क किया जा सकता है। युवा सेना उपाध्यक्ष श्री राय ने बताया की गुरूवार की रात शहर की सड़कों पर कार्यकर्ताओं ने कई गरीबों भिक्षुकों सहित मानसिक दिव्यांगों को गर्म कंबल और शॉल का वितरण किया। युवा सेना के प्रदीप नागर, आकाश रावत, शुभम पाटीदार, आदर्श शर्मा, शुभम वर्मा, विशाल पाटीदार, मयंक जोशी आदि कार्यकर्ताओं ने नगारिकों से उक्त पुनित जनहित कार्य में सहयोग की अपील की है। 

आठ आदतन अपराधी जिला बदर

कलेक्‍टर एवं जिला दणडाधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने असामाजिक गतिविधियों में लिप्त एवं विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज होने के कारण आठ आदतन अपराधियों को पुलिस अधीक्षक की अनुशंसा पर छह माह के लिए सीहोर जिले से जिला बदर की कार्रवाई की है। जिला दण्‍डाधिकारी ने आदेश जारी किया है जिसमें मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत 8 अपराधियों के खिलाफ जिलाबदर की कार्रवाई की है।  कलेक्‍टर श्री पिथोड़े ने पुलिस अधीक्षक से प्राप्‍त प्रतिवेदन से संतुष्‍ट होकर नफीस खां पिता पीर खां, पीर खां पिता यासीन खां निवासी रामपुराकला थाना सिद्धीकगंज, राजू कोठारी उर्फ राजेश पिता राजमल कोठारी निवासी बुधवारा आष्टा थाना आष्टा, सचिन पिता विजय उर्फ चिमन सिंह राजपूत शक्ति सिंह चौहान पिता नरेन्द्र सिंह चौहान निवासी छीपानेर थाना गोपालपुर, एलम सिंह पिता किशोरीलाल परमार निवासी ग्राम ढाबला माता थाना इछावर, इकबाल खां पिता मंजूर खां निवासी ग्राम पाटनी थाना बिलकिसगंज एवं आफताब पिता कल्लू खां निवासी चकल्दी थाना रेहटी जिला सीहोर को सीहोर एवं उसके सीमावर्ती जिले भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, हरदा, देवास, शाजापुर एवं राजगढ़ जिलों की राजस्‍व सीमाओं से छह माह के लिए निष्‍कासित कर दिया है। उक्त अपराधी जहां भी रहेंगे वहां के पुलिस अधीक्षक को उस क्षेत्र में उपस्थिति की निरंतर सूचना देते रहेंगे। यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील हैं।   

गणतंत्र दिवस पर होगा भारत पर्व का आयोजन

अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया गया है 26 जनवरी 2019 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर टाउन हाल में भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। इसके लिये तयौरियां करना सुनिश्चत करें। भारत पर्व के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार आदि को आमंत्रित किया जाना है। साथ ही अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।   

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को

जिले में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसंबर को मनाया जाएगा। इस संबंध में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, समस्त अनुविभागीय अधिकारी, जिला अल्प बचत अधिकारी, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, जिला प्रबंधक मप्र नागरिक आपूर्ति निगम, प्रबंधक स्टेट वेयर हाउस, प्रबंधक भारतीय खाद्य निगम, विधिक सहायता अधिकारी, समस्त सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, श्रम निरीक्षक, खाद्य एवं औषधि निरीक्षक, नापतौल निरीक्षक, आबकारी निरीक्षक एवं अनुविभागीय अधिकारी दूरसंचार को निर्देशित किया है कि 24 दिसबंर 2018 को मंडी प्रांगण में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिसव मनाया जाएगा। 24 दिसंबर को दोपहर 1 बजे से पूर्व सभी अपने-अपने विभाग से संबंधित प्रदर्शनी/स्टाल लगाकर एवं पम्पलेट के माध्यम से उपभोक्ताओं को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के तहत जानकारी पदान करें।  

कोई टिप्पणी नहीं: