पत्रकार वार्ता का आयोजन आज सन्नी महाजन रखेंगे अपनी बात
सीहोर। रविवार दोपहर एक बजे पीडब्ल्यूडी कार्यालय के सामने सौभाग्य पैलेंस में पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया है। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी जिला ब्यूरो चीफ संपादक पत्रकार रिपोर्टर आपरेटर कैमरामैन और सहयोगियों को सादर आमंत्रित किया गया हैं । विधानसभा सीहोर के प्रत्याशी रहे वरिष्ठ नेता गौरव सनी महाजन पत्रकारों से भेंट कर अपनी बात रखेंगे। श्री महाजन पत्रकारों कार्यकर्ताओं के साथ स्नेह भोजन भी ग्रहण करेंगे। जिस के बाद श्री महाजन विधानसभा चुनावों में भरपूर सहयोग देने के लिए पत्रकारों कार्यकर्ताओं और मतदाताओं का आभार व्यक्त करेंगे। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं समर्थकों से पहुंचने की अपील सन्नी महाजन मित्र मंडली के द्वारा की गई है।
विहिप बजरंग दल आज मनाएगा शौर्य दिवस संतो के आहवान पर निकलेगी भव्य वाहन रैली
सीहेार। संतों के आहवान पर विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल रविवार को शौर्य दिवस मनाएगा। दस प्रखंड़ों सहित जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। विहिप बजरंग दल जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया की शौर्य दिवस के उपलक्ष में अनुष्ठान, विशाल वाहन रैली और धर्मसभा रखी गई है। राम के भक्तों एवं राघव के वीरों के द्वारा भोपाल नाका स्थित आवसीय खेलकूद मैदान से दोपहर १२ बजे विशाल वाहन रैली का भगवा ध्वजों के साथ भव्य शुभांरभ किया जाएगा। वाहन रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होकर वापस आवासीय मैदान पर पहुंचेगी। मैदान पर धर्मसभा होगी। धर्मसभा में शामिल सैकड़ों कार्यकर्ताओं को प्रांत और जिले के वरिष्ठ पदाधिकारी संबोधित करेंगे। प्रांत गौंरक्षा प्रमुख अजीत शूक्ला,प्रांत सह समरता प्रमुख राजेन्द्र टांक ,जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश कुशवाह , जिला मंत्री राकेश विश्वकर्मा ,जिला कोसा अध्यक्ष मोहित राम पाठक ,जिला संयोजक विवेक राठौर सहित अन्य पदाधिकारियों ने अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं नागरिकों से विशाल धर्मसभा और वाहन रैली में शामिल होने की अपील की गई है।
बुधनी अनुविभागीय अधिकारी हुऐ भारमुक्त
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुदनी श्री राजेश शाही का स्थानांतरण छिंदवाड़ा किया गया है। अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि उक्त आदेश के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुदनी को सीहोर श्री राजेश शाही को नवीन पदस्थापना स्थल के लिये भारमुक्त किया गया है एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बुधनी जिला सीहोर का प्रभार डिप्टी कलेक्टर श्री शैलेन्द्र हनौतिया को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त सौंपा गया है।
फरार आरोपियों पर इनाम घोषित
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने विभिन्न धाराओं में लिप्त तीन फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायता करने वाले व्यक्ति को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपी बब्लू सिसोदिया पिता सुमेरसिंह सिसोदिया निवासी गुलखेड़ी थाना बोड़ा जिला राजगढ़, ब्रजेश पिता मिश्रीलाल बरकने निवासी रतनपुर हाल निवासी खेरी थाना रहेटी जिला सीहोर पर 3 हजार रुपये एवं केदार सिंह पिता करण सिंह यादव निवासी ग्राम अतरालिया थाना नसरुल्लागंज जिला सीहोर पर 5 हजार रुपये के नगद इनाम की उद्घोषणा की है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने उद्घोषणा जारी की है कि जो भी व्यक्ति उक्त आरेपियों की गिरफ्तारी में सहयोग करेगा उसे पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा।
संयुक्त कलेक्टर गुर्जर ने संभाला अनुविभागीय अधिकारी आष्टा का पदभार
अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी के निर्देशानुसार प्रशासकीय व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी आष्टा श्री राजीव रंजन पाण्डेय को अस्थाई रूप से जिला कार्यालय सीहोर में पदस्थ किया गया है एवं उनके स्थान पर जिला कार्यालय सीहोर में पदस्थ संयुक्त कलेक्टर श्री मेहताब सिंह गुर्जर को अनुविभागीय अधिकारी आष्टा के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त पदस्थ किया जाता है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील है।
सामान्य प्रशासन समिति की बैठक 28 दिसंबर को
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पंचायत की सामान्य प्रशासन समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा की अध्यक्षता में 28 दिसंबर 2018 को दोपहर 3 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में किया जाएगा। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18 में केन्द्र शासन एवं राज्य शासन प्राप्त राशि के आय-व्यय सहित अन्य विषयों पर चर्चा की जाएगी।
विशेष कैम्प में की जाएगी पुरूष नसबंदी
पुरूष नसबंदी पखवाड़ा 2018-2019 का आयोजन 19 दिसंबर 2018 से 2 जनवरी 2019 तक किया जा रहा है। पखवाडे़ के अंतर्गत जिले में करीब 1030 पुरूष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पखवाडे़ में जिला चिकित्सालय सीहोर हो 95 पुरूष नसबंदी,सिविल अस्पताल आष्टा-263,सामुदायिक स्वास्थ्य श्यामपुर को 244,इछावर 120,बुदनी 134 एवं नसरूल्लागंज को 174 पुरूष नसबंदी किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.प्रभाकर तिवारी ने निर्धारित नसबंदी कैम्पों में लक्ष्य पूरा करने के लिए समस्त सुपरवाईजर्स एवं एम.पी.डब्ल्यू.को लक्ष्य आबंटित करने के निर्देश समस्त बीएमओ को दिए हैं। जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ.आनंद शर्मा ने बताया कि जिला चिकित्सालय सीहोर,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर एवं नसरूल्लागंज में प्रतिदिन पुरूष नसबंदी की जाएगी वहीं जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला एवं पुरूष नसबंदी कैम्प आयोजित किए जाएंगे जिसके अंतर्गत जिला चिकित्सालय सीहोर, पीएचसी शाहगंज, सीएचसी श्यामपुर में प्रति गुरूवार, सीएचसी रेहटी, बुदनी, नसरूल्लागंज में प्रति बुधवार, सीएचसी जावर, नसरूल्लागंज में प्रति शनिवार को भी नसबंदी कैम्प आयोजित किए जाएंगे वहीं सीएचसी लाड़कुई में माह के द्वित्तीय एवं चतुर्थ गुरूवार को नसबंदी कैम्पों में महिला एवं पुरूष नसबंदी की जाएगी। इन कैम्पों में विशेष एलटीटी एवं एनएसव्हीटी सर्जन डॉ.विपिन जैन, डॉ.मोहन सोनी, डॉ.सुधीर विजयवर्गीय, डॉ.श्रद्धा अग्रवाल, डॉ.किरण वाड़िवा, डॉ.एच.पी.सिंह, डॉ.ए.ए.कुरैशी, डॉ.आर.सी.विश्वकर्मा द्वारा पुरूष एवं महिला नसबंदी विशेषज्ञ विधा अनुसार की जाएगी। ज्ञात हो कि मिशन परिवार विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की शासकीय संस्थाओं में पुरूष नसबंदी किए जाने पर हितग्राही पुरूष को 3000/-रूपए एवं पे्ररक को 400/- रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
मीजल्स-रूबेला पर शासकीय स्कूलों के प्राचार्यों की कार्यशाला 24 दिसंबर को
मीजल्स-रूबेला अभियान पर जिले के समस्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, समस्त संकुल प्राचार्य तथा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्य, विकासखण्ड स्रोत समन्वयक की एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभाकक्ष में सोमवार 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत शालाओं में प्रथम सप्ताह के भीतर हाईस्कूल तक के बच्चों को विशेष टीकाकरण अभियान संचालित कर उन्हें एमआर वैक्सीन से टीकाकृत किया जाएगा। यह अभियान शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में संचालित किया जाएगा। अभियान का शुभारंभ जनवरी 2019 के मध्य में होगा। जिले में अभियान को लेकर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति के निर्देश पर व्यापक तैयारियां की जा रही है।
जिला पंचायत में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का क्षमतावर्धन कार्यक्रम प्रशिक्षण का आयोजन
जिला पंचायत में निर्वाचित महिला जनप्रतिनिधियों का क्षमतावृद्धि हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में महिला जनप्रतिनिधियों को शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों, महिलाओं के अधिकारों, बाल सुरक्षा, ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित योजना, कार्यक्रमों विभिन्न विभागों से समन्वय, ऑनलाईन सुरक्षा, वित्तीय साक्षरता आदि विषयों पर प्रशिक्षण प्रभारी श्रीमति संगीता कनोजिया, महिला बाल विकास से श्रीमति सीमा शर्मा तथा श्रीमति सारिका ताम्रकार द्वारा जानकारी प्रदाय की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें