सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 25 दिसंबर

तुलसी पूजन कर लिया सास्ंकृति बचाने का संकल्प 

sehore news
सीहोर। सैकड़ों साधक साधिकाओं और श्रद्धालुओं के द्वारा तुलसी पूजन कर भारतीय सांस्कृति बचाने का संकल्प लिया। गणेश मंदिर स्थित आश्रम में योग वैदांत सेवा समिति के द्वारा मंगलवार को पूजन सत्संग भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया।  आश्रम के व्यवस्थापक और वरिष्ठ साधक संतोष यादव के सानिध्य में आश्रम कार्यशाला में हल्दी, कुमकुम, पुष्प, रोली चंदन सिंदूर दीपमाला से विधिविधान से तुलसी माता की पूजा अर्चना की गई। तुलसी पौधे के गुणों से श्री यादव के द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित श्रद्धालुओं को अवगत कराया गया। योग वैदांत सेवा समिति महिला मंडल की लक्ष्मी कुशवाहा ने विदेशी ताकतों के द्वारा भारतीय सांस्कृति और संतो पर किए जा रहे हमलों को विस्तार पूर्वक बताया। कार्यक्रम में मूल्लालाल प्रजापति, साधना नागर, रेखा बाई, अंकित भाटी, अभिषेक पाण्डे, राकेश मेवाड़ा, शंकर सिंह, बबलू  सहित ग्राम्यंचलों के सैकड़ों श्रद्धालुगण शामिल हुए 

बालरूप हनुमान भक्त मंडल निकालेगा झंडा यात्रा  तैयारियों के लिए कार्यकर्ताओं की बैठक आज 

सीहोर। बालरूप हनुमान भक्त मंडल के द्वारा पांच जनवरी शनिवार को भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। झंडा यात्रा का शुगर फेक्ट्री स्थित हनुमान गणेश मंदिर से समिति अध्यक्ष शिवम लोवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के द्वारा शुभारंभ किया जाएगा। बुधवार को बालरूप हनुमान भक्त मंडल ने शाम ६ बजे सुंदर गार्डन में बैइक आयोजित की है। संस्थापक पंडित रामचरण भार्गव, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,संरक्षक सुनील शर्मा, राम सिंह धनगर, संयोजक मनीष राठौर के मार्गदर्शन का कार्यकर्ताओं को प्राप्त होगा। मंडल के सदस्यों ने  नागरिकों से बैठक में पहुंचने की अपील की है। 

कोई टिप्पणी नहीं: