सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 26 दिसंबर

परिवार नियोजन शिविर में किसी भी महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो - कलेक्टर
जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
sehore news
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा ने बुधवार को जिला चिकित्सालय एवं ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी को निर्देशित किया कि परिवार नियोजन शिविर में महिलाओं को नसबंदी ऑपरेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए। उतनी ही संख्या में शिविर में ऑपरेशन होने चाहिये जितने मरीजों के लिये पलंग की व्यवस्था हो। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जिला चिकित्सालय में मरीज का पर्चा बनाने की प्रक्रिया से लेकर ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं का जाएजा लिया। एक्स-रे, सोनोग्राफी, सीटी स्केन आदि सभी कक्षों का निरीक्षण करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी तथा सिविल सर्जन डॉ बी.बी.आर्य से जानकारी प्राप्त की। कमजोर एवं समय से पहले जन्मे शिशुओं के लिये निर्मित एन.आई.सी.यू.का भी निरीक्षण कलेक्टर द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, सहायक कलेक्टर श्रीमती अंजु विश्वकर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

अमानक उर्वरक का क्रय-विक्रय प्रतिबंधित

जांच में उर्वरक का नमूना अमानक पाए जाने पर उसके क्रय-विक्रय, भंडारण और स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाकर इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस सिलसिले में किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उप संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के तहत रावल ट्रेडर्स नसरुल्लागंज से चंबल फर्टी.एंड केमि.लिमिटेड द्वारा निर्मित उर्वरक (sulton) sulphur 90% का नमूना उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला जबलपुर भेजा गया था। उर्वरक  के अमानक पाए जाने पर इसके क्रय-विक्रय, भण्डारण और स्थानांनतरण पर तत्काल प्रभाव से जिले में रोक लगा दी गई है।

सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर को

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 28 दिसंबर 2018 को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मरेठा करेंगी। बैठक में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, जल संसाधन आदि विभागों की समीक्षा की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: