नेकी के पेड़ तले गरीबों को मिलेंगे गर्म कपड़े नेकी कर मनाएंगी नया साल विद्यार्थियों की टीम
सीहोर। तहसील कार्यालय स्थित नेकी के पेड़ तले नव वर्ष के पहले दिन मंगलवार को युवा विद्यार्थियों के द्वारा जरूरतमंद गरीबों को गर्म कपड़ों का वितरण किया जाएगा। टीम के संभव पारासर ने बताया की सदस्यों के द्वारा शहर के स्कूल कॉलेजों और कई घरों से पुराने अनुपयोगी जरूरत से अधिक गर्म कपड़ों को एकत्रित किया है। इन कपड़ों का वितरण शहर की गरीब बस्तियों में रहने वाले निर्धन परिवारों और गणेश मंदिर, मनकामेश्वर मंदिर के बाहर भिक्षा मांग कर गुजारा करने वालों को साल के पहले दिन वितरण का नया साल मनाएंगे। युवा विद्यार्थियों की टीम ने शहर के समाज सेवियों जनप्रतिनिधियों व्यापारियों और नागरिकों से उक्त नेकी अभियान में सहयोग करने की अपील की है।
भव्य रूप से निकाला जाएगा हनुमानजी का झंडा सर्वसहमति से लोवंशी बने आयोजन समिति अध्यक्ष
सीहोर। बालरूप हनुमान भक्त मंडल के द्वारा शहर में पांच जनवरी वर्ष के प्रथम शनिवार को भव्य झंडा यात्रा निकाली जाएगी। झंडा यात्रा की तैयारियों को लेकर शनिवार को शुगर फेक्ट्री स्थित सुदंर गार्डन में बालरूप हनुमान भक्त मंडल ने बैठक का आयोजन किया। वरिष्ठ सरंक्षकों और सदस्यों की सर्वसहमति से हनुमान झंडा यात्रा आयोजन समिति अध्यक्ष शिवम लोवंशी को चुना गया। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री लोवंशी का सदस्यों के द्वारा पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। लोवंशी ने कहा की बालरूप हनुमान भक्त मंडल प्रति वर्ष हनुमान जी की झंंडा यात्रा शहर के प्रमुख मांर्गो से निकालाता है इस वर्ष भी झंडा यात्रा के लिए भव्य तैयारियां सदस्यों के द्वारा की जा रहीं है। झंडा यात्रा में भजन मंडलियां हनुमानजी के भजन गाते चलेंगी तो वहीं डीजे, ढोल डमाके बेडबाजे अ ौर रथ में रामदरबार की मनमोहक झांकी सजाई जाएंगी। सभी हनुमान भक्त गले में भगवा रूपटटे और ध्वजा के साथ रामधुन गाते शामिल होंगे। झंडा यात्रा का शुभारंभ संस्थापक पंडित रामचरण भार्गव, मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक रमेश सक्सेना,संरक्षक सुनील शर्मा, राम सिंह धनगर के सानिध्य में शुगर मिल के सामने स्थित बालरूप हनुमान मंदिर से होगा। झंडा यात्रा पॉवर हाउस चौराहा, कालका माता मंदिर चौराहा, पुराना बस स्टेंड से कोतवाली चौराहा पहुंचेगी। मुख्य मार्ग से होते हुए तहसील चौराहा से वापस बालरूप हनुमान मंदिर पहुंचेगी। मंदिरश्री में महा आरती कर यात्रा का समान किया जाएगा। मंडल के आलेख राठौर, मनीष घावरी, धमेंन्द्र गेहलोत, हरि लोवंशी, बलराम पटेल, सचिन, रोहित आदि ने नागरिकों से झंडा यात्रा में शामिल होने की अपील की है।
गरीबों को मिलेगा सरलता से उज्जवला योजना का लाभ
गैस एजेंसी पर देना होगा सभी सदस्यों के आधार कार्ड
सीहोर। उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस सिलेंडर चुल्हा लेने के लिए लाभार्थी को गैस एजेंसी पर परिवार के सभी सदस्यों के आभार कार्ड हीं देना है। गरीब परिवारों को सरलता से गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में हितग्राहियों के लिए परिवर्तन किया है। लाभार्थी गैस एजेंसी से पांच किलो का भी गैस सिलेंडर ले सकते है। शनिवार को क्रिसेंट रिसोर्ट में हिन्दूस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। जिला नोडल अधिकारी शुभम यादव ने बताया की प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा आरंभ की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत अबतक जिले में कुल ११३५३० गैस कलेक् शन दिए जा चुके है। श्री यादव ने कहा की यह अप्रेल माह २०१६ में ४५ प्रतिशत परिवारों के यह गैस कलेक् शन थे और कई परिवार गैस कनेक् शन से वंचित थे अब जिले में ९१ प्रतिशत परिवारों के घर गैस कनेक् शन है। उन्होने बताया की ९७.३ प्रतिशत हितग्राही एैसे थे जो रिफिल और गैस चूल्हे के रूपए देने में असमर्थ थे उन्हे योजना के तहत कले क् श लेने के लिए लोन सुविधा भी दी गई है। उल्लेखनीय है की ८५ प्रतिशत हितग्राहियों ने कनेक् शन लेने के बाद दूसरी बार रिफिल कराई है। उज्जवला लाभार्थी का ओसत रिफिल २.०६ सिलेंडर प्रति वर्ष तक पहुंच गया है। लाभार्थी रिफिल लेने में असमर्थ है उन्हे अब पांच किलो का बदलाव का किया जा रहा है। लाभार्थी अपना १४ किलों खाली सिलेंडर गैस एजेंसी पर जमा कर ५ किलो का सिलेंडर भरा ले सकते है अब मात्र गैस का हीं मूल्य लाभार्थी को देना होगा। सरकार ने सौ प्रतिशत कलेक् शन के टारर्गेट पूरे करने के लिए अब जिले में सभी गरीब परिवारों को योजना के तहत लाभ दिया जा रहा है।
मंगलवार को पंचायत स्तर तक हो जनसुनवाई - कलेक्टर
पटवारी एवं पंचायत सचिवों की प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार जिले की सभी तहसीलों के पटावारियों एवं ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों की प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को टाउनहाल में दो सत्रों में संपन्न हुई। कलेक्टर ने पटवारियों एवं सचिवों को निर्देशित किया कि मंगलवार को पंचायत स्तर पर भी जनसुनवाई हो। जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों का निराकरण निचले स्तर पर मौके पर ही हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्देश देते हुए बताया कि चुनाव के कारण प्रभावित हुआ राजस्व कार्यों का निराकरण शीघ्र किया जाए। लंबित प्रकरणों का निराकरण सात दिवस के भीतर किया जाए। उन्होंने कहा कि जिन नये पटवारियों को कार्य ठीक से नहीं आता है उन्हें पुराने पटावारी कार्य सिखाएं। सभी अधिकारी/कर्मचारी गांव-गांव पहुंचकर संपूर्ण जानकारी एकत्रित करें। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर ने कहा कि राजस्व मामलों के निराकरण के लिए 01 जनवरी से 31 जनवरी 2019 तक राजस्व अभियान चलाया जाएगा। अभियान के दौरान पटवारियों के मध्य कार्य विभाजन इस प्रकार किया जाएगा कि नियत समय अवधि में प्रत्येक पटवारी के प्रभार के क्षेत्र में अपेक्षित गतिविधियां पूर्ण हो सके तथा पटवारियों को ग्रामवासियों से संवाद का अवसर भी मिल सके। पटवारी के ग्राम पंचायतों में भ्रमण के पूर्व ग्राम के कोटवार से मुनादी करवाकर ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा उसके आसपास के ग्राम में व्यापक प्रचार-प्रसार करवाया जाए। तहसीलदार तथा नायब तहसीलदारों द्वारा अपने प्रभार क्षेत्र में कार्यरत पटवारियों से टूर डायरी प्रतिमाह प्राप्त की जाए तथा टूर डायरी से उनके द्वारा किए गए कार्यो का मिलान भी किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि अभियान के दौरान राजस्व अमले को ग्रामों में राजस्व गतिविधियां करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिकों से मिलकर उन्हें अभियान के बारे में अवगत कराया जाए। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वरुण अवस्थी उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर द्वारा पटवारी संघ एवं पंचायत संघ के अध्यक्षों का पुष्पगुच्छ से स्वागत भी किया गया।
गणतंत्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने को लेकर बैठक 31 दिसंबर को
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार 26 जनवरी 2019 गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिये बैठक का आयोजन किया जाएगा। अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक 31 दिसबंर को प्रात:11 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में होगी। समस्त जिला प्रमुख बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।
प्रशानिक कार्य में सुविधा हेतु अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन
कलेक्टर श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा जिले में पदस्थ राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के स्थानांतरण/ अनुभाग में पदस्थापना होने से जिला कार्यालय में पदस्थत अधिकारियों के मध्य कार्य विभाजन के आदेश में संशोधन कर दिया गया है। इस सिलसिले में आदेश जारी कर दिए हैं। अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी सीहोर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी को शिकायत शाखा के समस्त के समस्त कार्य जैसे शिकायत जाचं, आवेदन शाखा, पी.जी.सेल, आयोग, लोकायुक्त, समाधान ऑनलाइन आदि। तहसील सीहोर, इछावर, आष्टा, बुधनी, नसरुल्लागंज, श्यामपुर, रेहटी एवं जावर के अन्तर्गत भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 60,61 एवं धारा 165 को छोड़कर कलेक्टर की क्षेत्राधिकारी के प्रकरणों का निराकरण प्रत्येक 10 वें प्रकरण को छोड़कर। डिप्टी कलेक्टर श्री राजीव रंजन पाण्डेय को उप जिला निर्वाचन अधिकारी भारत निर्वाचन एवं स्थानीय निर्वाचन, भू-अभिलेख, अधीक्षक, नजारत, वित्त, टंकन, आर.एम., आवक-जावक शाखाओं के प्रभारी अधिकारी, ज्यूडिशियल/व्यवहारवाद, सदर वासिल वाकी नवीस, वरिष्ठ लिपिक 1 एवं 2, सड़क दुर्घटना शाखा, राजस्व अभिलेखागार, प्रोटोकाल, जनगणना, धर्मस्व शाखा-तीर्थ दर्शन, एससीएसटी शिकायत प्रकोष्ठ, सहायक अधीक्षक सामन्य/राजस्व, सूखा राहत/दंगा राहत/बाढ़ राहत, लोक सूचना अधिकारी, मुख्य प्रतिलिपिकार, अल्प बचत, अल्प संख्यक प्रकोष्ठ, जी.एम.एफ.सी., लायसेंस के नवीनीकरण, नवीन लायसेंस आवेदन पत्रों की जांच एवं नवीन शस्त्रों का इंद्राज/प्रविष्टि संबंधी कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत श्री पाण्डेय को 10 हजार रुपये तक के वित्तीय अधिकार होंगे। अनुविभागीय अधिकारी सीहोर श्री वरुण अवस्थी को अपने कार्यों के साथ-साथ नजूल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री अवस्थी को अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये के वित्तीय अधिकार होंगे। जिला रोजगार अधिकारी श्री श्याम कुमार धुर्वे को अपने कार्यों के साथ-साथ लोकसेवा प्रबंधन, सूचना प्रोद्योगिकी, समय सीमा टी.एल./कलेक्टर कलम से, सीएम हेल्प लाइन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री धुर्वें को अपनी प्रभार की शाखाओं के अन्तर्गत 10 हजार रुपये के वित्तीय अधिकार होंगे।
मुख्य नगरपालिका अधिकारियों की मासिक बैठक संपन्न
अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी एवं परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में जिले के समस्त नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की मासिक बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में निकायवार निर्धारित एजेण्डा अनुसार बिन्दुवार समीक्षा की गई। सी.एम.हेल्पलाईन/समाधान ऑनलाइन/जनशिकायत के संबंध में अपर कलेक्टर श्री वी.के.चतुर्वेदी द्वारा जिले की नगरीय निकायों को मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सी.एम.हेल्पलाईन पर चल रही लंबी शिकायतों का निराकरण एवं उन्हें संतुष्टि के साथ बंद करने के निर्देश दिए गए हैं, एवं जो शिकायत एल-3 एवं एल-4 स्तर पर लंबी चल रही हैं उनका त्वारित निराकरण किया जाए तथा नगरीय निकायों की ग्रेडिंग बड़ाये जाने के लिये निकाय स्तर पर आंशिक रूप से बंद शिकायतों का निराकरण करवाया जाकर शिकायतकर्ता से संतुष्टि सी.एम.हेल्पलाईन 181 पर डलवाया जाकर प्रतिवेदन प्रति सप्ताह डूडा कार्यालय को प्रेषित करें। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में निर्देश दिये गये कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण किये जाएं एवं किसी भी अपात्र व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं दिया जाए। यदि किसी भी अपात्र व्यक्ति को किसी भी निकाय द्वारा लाभ दिया जाता है तो उस निकाय के सीएमओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी तथा साथ ही जिन व्यक्तियों की किश्त जारी नहीं की गई है उनकी किश्त समय पर जारी की जाए। साथ ही समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी/उपयंत्री यह सुनिश्चत करें कि निर्माणाधीन भवन का स्थल पर जाकर स्वयं निरीक्षण किये जाने की प्रक्रिया सतत रखें। निरीक्षण प्रक्रिया का पालन प्रतिवेदन डूडा कार्यालय को भेजना भी सुनिश्चत करें।
मुख्य मंत्री आर्थिक कल्याण, मुख्यमंत्री स्वरोगार योजना (एन.यू.एल.एम)- सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना 2018-19 में भौतिक लक्ष्य 200 अनुसार जिले की नगरीय निकायों द्वारा 400 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये गये जिनमें से बैंकों द्वारा 200 प्रकरण स्वीकृत किये जाकर 182 प्रकरण स्वीकृत/वितरित कर दिये गये हैं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना 2018-19 अन्तर्गत जिले को आवंटित लक्ष्य 200 के विरुद्ध 445 प्रकरण बैंकों को प्रेषित किये जाकर बैंकों से 200 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है एवं 142 प्रकरण स्वीकृत/वितरित की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। जिले की सातों नगर परिषद में वितरण की कार्यवाही पूर्ण कर ली गई है। शेष रहे नगरपालिका परिषद (एन.यू.एल.एम) सीहोर एवं आष्टा में जो प्रकरण शेष रहे उनकी अनुदान राशि आवंटन के लिये पत्र आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग भोपाल को भेजे जाने हेतु पत्र जारी किया गया है।
अवैध कालोनियों को वैध किये जाने के संबंध में-सहायक परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जिले की नौ नगरीय निकायों में सर्वेक्षण उपरांत पाई गई अवैध कालोनियों को वैध किये जाने के संबंध में समस्त नगरीय निकायों द्वारा प्राप्त दावे आपत्ति के निराकरण पश्चात वैध पाई गई कालोनियों को अंतिम सूचना लागू कर दी गई है एवं अवैध कालोनियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिये कंसलटेंट से डीपीआर तैयार किये जाने के लिये निविदाएं जिले की सभी नगरीय निकायों द्वारा जारी किये जाने की कार्यवाही अंतिम चरणों में है। अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा निकाय की सीएमओ को निर्देशित किया गया है कि वैध पाई गई कॉलोनियों का तत्काल मूलभूत सुविधा संबंधी आवश्यकताओं को देखते हुए कार्य प्रथम प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाए। उक्त प्रक्रिया में सभी सीएमओ सतत निगरानी रखें।
शिक्षा उपकर- समीक्षा बैठक में अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा जिले के समस्त नगरीय निकाय में वसूल किये जा रहे शिक्ष उपकर की तीन वर्ष की वसूली की जानकारी चाही गई थी। नगरीय निकाय से प्राप्त जानकारी अनुसार अवगत कराया गया है कि विगत तीन वर्षों में नगर पालिका सीहोर द्वारा 1,16,29,394 रुपये नगरपालिका आष्टा द्वारा 7,43,822 रुपये नगरपालिका जावर द्वारा 11,894 नगरपरिषद कोठरी द्वारा 5,95,996, नगर परिषद इछावर द्वारा 2,5,370 रुपये, नगरपरिषद नसरुल्लागंज द्वारा 8,67,937 रुपये, नगर परिषद बुदनी द्वारा 12,46,279 रुपये, नगर परिषद शाहगंज द्वारा 64,000 एवं नगरपरिषद रेहटी द्वारा 1, 53,4281 रुपये वसूल किये गये। अपर कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी सीएमओ वसूल की गई राशि निकाय के किस मद खाते में जमा है, जमा राशि से निकाय क्षेत्र के शालाओं में क्या-क्या कार्य कराए गऐ है एवं उन शालाओं में मूलभूत सुविधाएं दिये जाने हेतु आंशिक मरम्मत एवं निर्माण कार्य की जानकारी सात दिन के भीतर उपलब्ध कराएं।
स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छ भारत मिशन 2019- की तैयारियों को लेकर परियोजना अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि ओडीएफप्लस के अन्तर्गत समस्त प्रक्रिया ऑनलाइन द्वारा एमआईएस पोर्टल एवं स्वच्छता सर्वेक्षण एप्प पर समय पर अपलोड करादी गई है। नगरीय निकाय में उक्त सर्वेक्षण के संबंध में प्रचार-प्रसार रात्रकालीन साफ-सफाई व्यवस्था कुछ नगरीय निकायों द्वारा प्रारंभ कर दी गई है। बस स्टैंड प्रबंधन एवं व्यवस्थापन के संबंध में अपर कलेक्टर एवं परियोजना अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिले की समस्त नगरीय निकायों द्वारा गठित की गई समितियों की जानकारी संभागीय कार्यालय एवं आयुक्त को अविलंब भेजा जाना सुनिश्चत करें। समीक्षा बैठक के अंत में उपस्थित जिले के समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारियों एवं उपयंत्री को सौंपे गये दायित्वों का निर्वाहन समय सीमा में विधि अनुसार करें। आगामी बैठकों में समस्त सीएमओ एजेण्डा अनुसार संबंधित कर्मचारी/अधिकारी/उपयंत्री सहित बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें