सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 दिसंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 30 नवंबर

झाबुआ विधानसभा में पिछली बार की तुलना में इस बार अधिक मतदान होने पर कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने माना मतदाताओं का आभार

sehore news
झाबुआ। झाबुआ विधानसभा में पिछली बार की तुलना में इस बार मतदान के प्रतिषत में 7-8 प्रतिषत की बढोत्तरी हुई है। मतदाताओं ने उत्साह के साथ मतदान कर अपनी जागरूकता का परिचय दिया है। इसके लिए झाबुआ विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याषी डाॅ. विक्रांत भूरिया ने विधानसभा के सभी मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह जानकारी देते हुए कांग्रेस के झाबुआ विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल ने बताया कि उन्हंे डाॅ. विक्रांत भूरिया द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार डाॅ. विक्रांत भूरिया ने कहा है कि वे सभी को धन्यवाद देते है एवं उन्हंे पूर्ण विष्वास और भरोसा है कि मतदात कांग्रेस के पक्ष में अधिक से अधिक वोट कर उन्हें जीत दिलवाएंगे। आगामी 11 दिसंबर को मतगणना के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा। साथ ही आगे कहा कि झाबुआ विधानसभा के लोग काफी जागरूक होने के साथ ही वह अच्छे प्रत्याषी का चयन करने में भी दक्ष है। डाॅ. भूरिया के अनुसार इस बार मतदाताआंे ने निर्भिक होकर सहीं और अच्छे प्रत्याषी को मतदान किया है, जिसका परिणाम 11 दिसंबर को आएगा।

इन्होंने भी माना आभार
झाबुआ विधानसभा सहित थांदला विधानसभा एवं पेटलावद विधानसभा में रेकार्ड तोड़ मतदान होने पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, रमेष डोषी, जितेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री, आषीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबिर फिटवेल, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, वसीम सैयद, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष अलीमुद्दीन सॅैयद, गोपाल शर्मा, राजेष भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर, विजय भाबोर आदि ने जिले की तीनों विधानसभाओं के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।

द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता 1 और 2 दिसंबर को, कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा किया जा रहा आयोजन

झाबुआ। कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी द्वितीय जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन 1 एवं 2 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय के पीछे बहुउद्देषीय खेल परिसर में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि स्पर्धा का शुभारंभ 1 दिसंबर, शनिवार को सुबह 10 बजे होगा। यह स्पर्धा शाम 4 बजे तक चलेगी। जिसमें जिलेभर के कराते के खिलाड़ी हिस्सा लेकर कराते में अपनी प्रतिभा और क्षमता का प्रदर्षन करेंगे। दूसरे दिन 2 दिसंबर को कराते षिविर में भारत की टीम को विदेष में प्रतिनिधित्व करवाने वाले इंडियन कराते कोच श्री जयदेव द्वारा विषेष रूप से झाबुआ पधारकर सभी खिलाड़ियों को कराते के गुर सिखाने के साथ आवष्यक मार्गदर्षन प्रदान किया जाएगा।

प्रतियोगिता को सफल बनाने की अपील
उक्त आयोजन में रोटरी क्लब ‘मेन’ झाबुआ एवं इन्हरव्हील क्लब ‘मेन’ झाबुआ की विषेष सहभागिता रहेगी। एसोसिएषन के अध्यक्ष श्री सक्सेना एवं सचिव श्री सिंह द्वारा जिले के सभी कराते खिलाड़ियों में इसमें अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के साथ सभी सामाजिक संस्थाओं से भी सम्मिलित होकर सफल बनाने की अपील की गई है।

मध्यप्रदेष मे झाबुआ जिला मतदान प्रतिषत बढाने मे प्रथम स्थान पर

 झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु झाबुआ जिला संपूर्ण मध्यप्रदेष मे मतदान प्रतिषत बढाने हेतु प्रथम स्थान पर रहा है। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेष श्री विकास नरवाल ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना एवं झाबुआ की सोषल मीडिया एवं स्वीप गतिविधि के लिये नियुक्त टीम को बधाई देते हुए कहा है कि यह टीम के नेतृत्व और मजबूत योजना बनाकर काम करने के कारण ही हासिल किया गया है। जिले मे स्वीप द्वारा वास्तव मे लगन से काम किया गया है। उन्होने कहा है कि मेरे द्वारा निजी तौर पर स्वीप के कार्यान्वयन मे झाबुआ जिले को सर्वश्रेष्ठ जिले के रूप मे घोषित करने के लिये सीईओ श्री कांताराव साहब को कहा गया है। जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु नामांकन भेजने के लिये कहा गया है। जिले मे विधानसभा निर्वाचन 2003 मे 58 प्रतिषत, विधानसभा निर्वाचन 2008 मे 64 प्रतिषत एवं विधानसभा निर्वाचन 2013 मे 69.04 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदाताओ ने मतदान किया था। इस बार विधानसभा निर्वाचन 2018 मे मतदान प्रतिषत 7.38 बढा है एवं आधार प्रतिषत 10.69 तक बढा है। इस बार 76.42 प्रतिषत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महापर्व मे अपनी भागीदारी निभाई।  विधानसभा निर्वाचन मे निष्पक्ष, निर्बाध व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न होने पर एवं इस उपलब्धि पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना तथा सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने निर्वाचन कार्य में जुडी समस्त टीम के प्रति आभार ज्ञापित किया है।

मतगणना के लिये नियंत्रण कक्ष हेतु अपर कलेक्टर श्री चैहान नोडल अधिकारी नियुक्त
       
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे मतदान मे उपयोग मे लाई गई ईवीएम वीवीपैट मषीनो की सुरक्षा व्यवस्था 24 घंटे षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे रखी जाना है। मतगणना दिनंाक 11 दिसंबर 2018 को मतगणना संपन्न होने तक पोलेटेक्निक महाविद्यालय प्राचार्य कक्ष के सामने स्थित कांफ्रेंस हाल षासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ मे नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 07392-243352 है। नियंत्रण कक्ष हेतु अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एसपीएस चैहान मोबाइल नंबर 9425192001 को नोडल अधिकारी एवं श्री गिरीष कुमार गुप्ता प्राचार्य षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मोबाइल नंबर 9425101010 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नियंत्रण कक्ष मे 24 घंटे कार्य करने हेतु श्री आर.एस. जमरा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री दिनेष भवेदिया, राजस्व निरीक्षक झाबुआ एवं श्री कमल वसुनिया भृत्य, भारत निर्वाचन षाखा झाबुआ को प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक, श्री राधुसिंह बघेल जिला महिला सषक्तिकरण अधिकारी, श्री राधुसिंह हमलावर, राजस्व निरीक्षक एवं श्री षिवम वडखिया भृत्य, भारत निर्वाचन षाखा को दोपहर 2 बजे सेे रात्रि 8 बजे तक तथा श्री दयाराम चैहान, व्याख्याता मैकेनिकल षाखा षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ, श्री मो. इरषाद, राजस्व निरीक्षक कार्यालय भू-अभिलेख एवं श्री हकरू चैकीदार, षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ को रात्रि 8 बजे से प्रातः 8 बजे तक 24 घंटे कार्य करने हेतु ड्युटी लगाई गई है।

जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 6238 डाक मतपत्र जारी
प्राप्त डाक मतपत्र 5502 एवं 736 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष
झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन 2018 मे झाबुआ जिले मे कुल 76.42 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। इसके अतिरिक्त जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्र मे 6238 षासकीय सेवको को डाक मतपत्र जारी किये गये थे। जिसमे से 5502 षासकीय सेवको द्वारा डाक मतपत्र के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया है जो कि संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को विधानसभा प्राप्त हो गये है एवं 736 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 2275 है, जिसमे 2024 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 251 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र थांदला मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 1854 है, जिसमे 1693 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 161 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे कुल जारी किये गये डाक मतपत्र की संख्या 2109 है, जिसमे 1785 डाक मतपत्र प्राप्त हो गये है एवं 324 डाक मतपत्र प्राप्त होना षेष है। डाक मतपत्र मतगणना दिवस 11 दिसंबर 2018 को प्रातः 7 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे। उसके बाद प्राप्त डाक मतपत्र मान्य नही किये जायेंगे।

झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई 19 दिसंबर को
       
झाबुआ । नर्मदा-पेटलावद-थांदला--झाबुआ-सरदारपुर उद्वहन सिंचाई योजना पर भारत सरकार की पर्यावरण अधिसूचना के अनुसार जिले मे पर्यावरणीय लोक सुनवाई आयोजित किया जाना है। प्रस्तावित परियोजना की जानकारी संबंधित अ.वि.अधि./तहसील/जनपद कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्रदर्षित होकर अवलोकन की जा सकेगी। इस संबंध मे कलेक्टर द्वारा अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चैहान को इस सुनवाई हेतु अधिकृत किया गया है। उक्त प्रकरण मे झाबुआ जिले के ग्रामो के लिये पर्यावरणीय लोक सुनवाई दिनांक 19 दिसंबर को प्रातः 11 बजे ग्राम/कस्बा कालीदेवी तहसील रामा जिला झाबुआ मे संपन्न की जावेगी।

राजस्थान के विधानसभा चुनाव हेतु जिले की थांदला तहसील मे स्थित
वठ्ठा विदेषी मदिरा दुकान 5 दिसंबर से 7 दिसंबर सायं 5 बजे तक बंद रहेगी
झाबुआ । राजस्थान राज्य के विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान जिला बांसवाडा राजस्थान मे दिनांक 7 दिसंबर 2018 को होने वाले मतदान के अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना ने मध्यप्रदेष आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 62(2) के तहत राजस्थान राज्य की सीमावर्ती क्षेत्र की 3 किलोमीटर की परिधि मे आने वाली झाबुआ जिले की थांदला तहसील मे स्थित वठ्ठा विदेषी मदिरा दुकान-वठ्ठा को दिनांक 05 दिसंबर 2018 सायंकाल 5 बजे से दिनांक 7 दिसंबर 2018 को सायंकाल 5 बजे तक अर्थात मतदान समाप्ति तक बंद रखने हेतु आदेषित किया है। घोषित अवधि मे निर्देषानुसार षराब का क्रय विक्रय पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। कलेक्टर श्री सक्सेना ने षुष्क अवधि मे उक्त दुकान से मदिरा का क्रय विक्रय एवं परिवहन न हो इस हेतु समुचित प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया है। संबंधित सक्षम प्राधिकारी अपने प्रभार क्षेत्र मे प्रभावी नियंत्रण हेतु आवष्यक कार्यवाही करेंगे।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर ने मतदाताओं, मतदान कर्मियों,
पत्रकारों और राजनैतिक दलों का माना आभार, मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न
sehore news
झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आषीष सक्सेना की अध्यक्षता मे मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक संपन्न हुई। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने जिले के सभी विधानसभाओं में स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम और पारदर्शी मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर जिले के नागरिको, मतदाताओं, सुरक्षा बलों, मीडिया कर्मियों, अभ्यर्थियों और राजनैतिक दलों सहित सभी मतदान कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। कलेक्टर श्री सक्सेना ने विधानसभा निर्वाचन कार्य से संबद्ध प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों, जिला अधिकारियों, मतदान दल कर्मियों, लिपिकों, भृत्यों और वाहन चालको के सराहनीय योगदान की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी शासकीय कर्मियों की लगन, निष्ठा और कड़ी मेहनत की वजह से जिले के सभी मतदान केन्द्रों में शांति पूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी ने विशेष रूप से दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक उम्र और गर्भवती धात्री मतदाताओं द्वारा मतदान के पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाने के प्रति कृृतज्ञता व्यक्त की है। कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन की आचार संहिता लगने के पहले से जिले के अधिकारियों-कर्मचारियों ने निर्विघ्न चुनाव कार्य संपन्न कराने हेतु जो मेहनत की थी वह फलीभूत हुई है। कलेक्टर ने इसके लिए सभी के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। जिलेवासियो की सकारात्मक सोच, सहयोग एवं समन्वय के कारण बिना किसी बाधा के मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो सका। कलेक्टर ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी पिं्रट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों एवं राजनैतिक दलों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। प्रदेश के बाहर से आये पुलिस बल द्वारा मुस्तैदी से की गई ड्यूटी के लिये भी कलेक्टर एवं एसपी ने धन्यवाद दिया है। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती अनुराधा गहरवाल, सांख्यिकी अन्वेषक जिला पंचायत श्री सुधीर कुषवाह, डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री एम.एल. मालवीय, डिप्टी कलेक्टर श्री के.सी. पर्ते, निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: