नई दिल्ली से सेमी हाईस्पीड टी-18 ट्रेन पहुंची प्रयागराज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 29 दिसंबर 2018

नई दिल्ली से सेमी हाईस्पीड टी-18 ट्रेन पहुंची प्रयागराज

semi-high-speed-t18-train-from-new-delhi-reached-prayagraj
प्रयागराज, 29 दिसम्बर, नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार की सुबह इलाहाबाद जंक्शन पर पहुंची। इलाहाबाद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए सेमी हाईस्पीड़ टी-18 ट्रेन नई दिल्ली से चलेगी। नई दिल्ली-वाराणसी के बीच चलने वाली सेमी हाईस्पीड़ टी-18 एक्सप्रेस को पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को चलाने की योजना था, लेकिन ट्रेन का ट्रायल नहीं हो सकने के कारण इसे टाल दिया गया। अब 29 दिसम्बर को इसका ट्रायल किया गया। उन्होंने बताया कि देश की पहली हाईस्पीड टी-18 एक्सप्रेस दिल्ली से रात 00.55 बजे रवाना हुई और इलाहाबाद स्टेशन पर निर्धारित समय समय 7.20 बजे के बजाय 7.48 बजे पहुंची। श्री गुप्ता ने बताया कि ट्रेन इलाहाबाद जंक्शन से दोपहर दो बजे रवाना होकर 3.58 बजे कानपुर सेन्ट्रल सटेशन पर पहुंचेगी। दो मिनट का स्टापेज देने के बाद ट्रेन चार बजे रवाना होगी और रात 8.25 बजे नई दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। दिल्ली से आते समय ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव दिया गया है। उन्होंने बताया कि सफल ट्रायल होने के बाद ट्रेन काे चलाने की घोषणा होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: