दरभंगा (आर्यावर्त संवाददता) एकेडमिक इनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत गुरुवार को सी एम साइंस कॉलेज, दरभंगा के रसायन शास्त्र विभाग में 'इंटरप्रिटेशन ऑफ एसएन-वन एंड एसएन-टू रिएक्शन्स इन क्रिस्टल फील्ड थ्योरी' विषय पर आधार व्याख्यान (म्यूरल लेक्चर) का आयोजन किया गया। व्याख्यान में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष प्रो स्वतंत्रेश्वर झा ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं के छात्र छात्राओं के बीच जटिल यौगिक के निर्माण के मूलभूत सिद्धांत की व्याख्या करते हुए क्रिस्टल फील्ड सिद्धांत के आधार पर एसएन-वन तथा एसएन-टू की प्रतिक्रिया के क्रियाविधि की विस्तार से व्याख्या की। परीक्षोपयोगी तथा ज्ञानवर्धक विषय पर प्रो झा द्वारा की गयी विलक्षण व्याख्या ने छात्रों के बीच जिज्ञासा जगाने में संजीवनी का कार्य किया। सेमिनार की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो योगेंद्र झा ने किया जबकि अतिथि वक्ता का स्वागत एवं विषय प्रवेश बाल गोविंद ठाकुर ने किया। व्याख्यान में प्रो संजय कुमार चौधरी, मोहन झा, आइक्यूएसी समन्वयक प्रो अजय मिश्रा, गणित विभागाध्यक्ष डॉ हरिश्चंद्र झा सहित आइक्यूएसी सहायक प्रवीण कुमार झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक डॉ अशोक कुमार झा ने किया।
गुरुवार, 20 दिसंबर 2018
दरभंगा : LNMU रसायन शास्त्र विभाग में आधार व्याख्यान का आयोजन
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें